नई दिल्ली: मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) ने बॉलीवुड में जब डेब्यू किया था, तो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की वजह से खूब चर्चा में रही थीं. उनकी काफी तारीफ भी हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. हालांकि, मिनीषा लांबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो खासकर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज मिनीषा लांबा अपना 37वां (Minissha Lamba Birthday) जन्मदिन मना रही हैं. उनकी आज भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
‘यहां’ से किया था डेब्यू
मिनीषा लांबा ने साल 2005 में ‘यहां’ फिल्म से डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. इसके बाद उन्होंने ‘कॉरपोरेट’ और ‘रॉकी’ जैसी फिल्में भी कीं, लेकिन उन्हें पहचान ‘बचना ऐ हसीनों’ से मिली थी. इस फिल्म में मिनीषा लांबा के अलावा रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स भी थे. यह फिल्म यश राज बैनर तले बनी थी. इसके बाद वह ‘किडनैप’ और भेजा फ्राई समेत कुछ और फिल्मों में नजर आईं.
बिग बॉस में भी आई थीं नजर
मिनीषा लांबा 2017 में आखिरी बार ‘भूमि’ फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में संजय दत्त और अदिती राव हैदरी भी थीं. फिल्मों के अलावा वो ‘बिग बॉस 8’ में भी बतौर प्रतिभागी नजर आ चुकी हैं. वो बिग बॉस के बीच में ही घर से बेघर हो गई थीं. उसके बाद उन्होंने ‘तेनाली रामा’ और ‘इंटरनेट वाला लव’ जैसे टीवी शोज भी किए. मिनीषा लांबा कंट्रोवर्सी का भी खूब शिकार हुईं.
जब आर्य बब्बर की वजह से विवादों में फंसी
‘बिग बॉस 8’ के बाद मिनीषा लांबा के बारे में आर्य बब्बर ने कहा था कि ‘बिग बॉस 8’ की ही को-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मिनीषा लंबा के साथ वो रिलेशनशिप में रह चुके हैं. हालांकि, मनीषा लांबा ने इससे साफ इनकार किया था. आर्य बब्बर को मिनीषा लांबा से माफी भी मांगनी पड़ी थी. आपको बता दें कि एक्ट्रेस और मॉडल मिनिषा लांबा को भी एक बार गोवा के बीच पर छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा था. वो दरअसल एक फोटोशूट के लिए गोवा में शूट कर रही थीं तो कुछ लोगों ने उन्हें आपत्तिजनक ढंग से छूने की कोशिश की थी.
2018 में की थी शादी
मिनीषा लांबा ने फिल्मों को छोड़ने के बाद Ryan Tham से शादी की थी. साल 2013 में वो मिले थे और शादी के बंधन में बंध गए थे. मिनीषा का पति के साथ साल 2018 में तलाक हो गया था. अपनी तलाक पर उन्होंने कहा था किसी की शादी या फिर रिलेशनशिप का खत्म हो जाना उसके जीवन का खत्म हो जाना नहीं है. आपको प्यार करने का और प्यार पाने का नया मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने अतीत को भुलाकर आगे बढ़ सकते हैं.
तलाक के बाद किया रिलेशनशिप का खुलासा
मिनीषा लांबा ने साल 2021 में खुलासा किया कि वो बिजनसमैन आकाश मलिक को डेट कर रही हैं. उन्होंने आकाश के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की थीं. आपको बता दें कि मिनीषा लांबा ज्यादातर समय दिल्ली में रहती हैं और अब वो ओटीटी के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी करना चाहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Bollywood Birthday