शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) 22 अप्रैल को थियेटर में रिलीज होने वाली है. एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. शाहिद अपने बिजी शेड्यूल के बीच भी अपने बच्चों और फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ BTS तस्वीरें शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajpoot) ने दिखाई हैं.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक माने जाते हैं. इनकी बॉन्डिंग परफेक्ट मैरिड कपल का उदाहरण हैं. शाहिद इन दिनों लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग करने में बिजी रहे, लेकिन अपने बच्चों और बीवी के लिए समय निकालना नहीं भूले.
‘जब पापा शूटिंग कर रहे थे’
‘जर्सी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर की फैमिली भी शूटिंग सेट पर पहुंच जाती थी. ब्रेक के बीच एक्टर अपने बच्चों संग क्वालिटी टाइम बिता कर अगले सीन के लिए फ्रेश हो जाते थे. मीरा राजपूत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें विंटर के दिनों की शेयर की हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि क्रिकेट के मैदान में स्पोर्ट्स सामान, जैसे बैटिंग पैड, हेलमेट, बॉल वगैरह पड़ा हुआ है और शाहिद का 3 साल का बेटा Zain उसे झुककर छू रहा है. वहीं पास में मीरा भी मौजूद हैं, जो अपने लाडले को कैप पहनाती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर मीरा ने कैप्शन में लिखा है ‘जब पापा शूटिंग कर रहे थे’.
शाहिद बेटी मीशा संग खेलते नजर आए
वहीं दूसरी तस्वीर में शाहिद कपूर अपनी 5 साल की बेटी मीशा के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. शाहिद की इस क्यूट तस्वीर को देखकर किसी को भी प्यार आ जाएगा.
‘जर्सी’ फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पापा और दिग्गज एक्टर पंकज कपूर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. पंकज कोच की भूमिका में हैं. फिल्म में मृणाल ठाकुर ने शाहिद की बीवी का रोल प्ले किया है. ‘जर्सी’ पहले ‘KGF: चैप्टर 2’ के साथ ही 14 अप्रैल को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jersey, Mira Rajput, Shahid kapoor