मीरा राजपूत ने शेयर की गुजराती नाश्ते की फोटो, आलिया ने जताई चाय पीने की इच्छा.
मुंबई. आलिया भट्ट (alia Bhatt) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ने साथ में दो फिल्में की हैं. शाहिद के साथ ही उनकी वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) से भी आलिया अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं. हाल ही जब मीरा ने इंस्टाग्राम पर ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर की तो आलिया भट्ट के मुंह में भी पानी आ गया और उन्होंने मीरा से चाय की डिमांड कर दी.
मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर डिफरेंट फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार मीरा ने नाश्ते की एक फोटो शेयर की. इसमें गुजराती व्यंजन उंधियू और कटिंग चाय नजर आ रही है. इस फोटो के साथ मीरा ने कैप्शन दिया, ‘जिंदगी के लिए उंधियू, मैं जानती हूं कि पिछले जन्म में मैं गुजराती थी.’
आलिया ने किया सबसे पहले रिएक्ट
मीरा ने जैसे ही यह फोटो शेयर किया, सबसे पहले न्यूली मॉम आलिया भट्ट ने इस पर रिएक्ट किया. आलिया ने लिखा, ‘मुझे एक कप चाय चाहिए.’ इस पर मीरा ने लिखा, ‘मम्मी अब आपका सी लिंक पार करने का समय आ गया है.’ वहीं, मीरा के गुजराती डिश के प्रति प्रेम जाहिर करने के बाद कई लोगों ने अपने घर गुजराती व्यंजन का स्वाद चखने के लिए आमंत्रित किया है.
मीरा और शाहिद ने साल 2015 में शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं. शाहिद की पिछली फिल्म ‘जर्सी’ थी, जिसमें वे मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे. इन दिनों वे अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Mira Rajput, Shahid kapoor
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम