होम /न्यूज /मनोरंजन /मीरा राजपूत ने गुजराती डिश के साथ सर्व की चाय, आलिया भट्ट बोलीं- 'मुझे भी चाहिए'

मीरा राजपूत ने गुजराती डिश के साथ सर्व की चाय, आलिया भट्ट बोलीं- 'मुझे भी चाहिए'

मीरा राजपूत ने शेयर की गुजराती नाश्ते की फोटो, आलिया ने जताई चाय पीने की इच्छा.

मीरा राजपूत ने शेयर की गुजराती नाश्ते की फोटो, आलिया ने जताई चाय पीने की इच्छा.

Mira Rajput & Alia Bhatt: मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने गुजराती डिश क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मीरा राजपूत की पोस्ट पर मम्मी आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट.
आलिया ने चाय पीने की इच्छा की जाहिर.

मुंबई. आलिया भट्ट (alia Bhatt) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ने साथ में दो फिल्में की हैं. शाहिद के साथ ही उनकी वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) से भी आलिया अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं. हाल ही जब मीरा ने इंस्टाग्राम पर ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर की तो आलिया भट्ट के मुंह में भी पानी आ गया और उन्होंने मीरा से चाय की डिमांड कर दी.

मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर डिफरेंट फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार मीरा ने नाश्ते की एक फोटो शेयर की. इसमें गुजराती व्यंजन उंधियू और कटिंग चाय नजर आ रही है. इस फोटो के साथ मीरा ने ​कैप्शन दिया, ‘जिंदगी के लिए उंधियू, मैं जानती हूं कि पिछले जन्म में मैं गुजराती थी.’

alia bhatt, mira rajput, gujrati dish, chai, bollywood news, shahid kapoor, लिया भट्ट, गुजराती डिश, चाय, मीरा राजपूत, बॉलीवुड न्यूज

(फोटो साभार: मीरा राजपूत इंस्टाग्राम)

आलिया ने किया सबसे पहले रिएक्ट
मीरा ने जैसे ही यह फोटो शेयर किया, सबसे पहले न्यूली मॉम आलिया भट्ट ने इस पर रिएक्ट किया. आलिया ने लिखा, ‘मुझे एक कप चाय चाहिए.’ इस पर ​मीरा ने लिखा, ‘मम्मी अब आपका सी लिंक पार करने का समय आ गया है.’ वहीं, मीरा के गुजराती डिश के प्रति प्रेम जाहिर करने के बाद कई लोगों ने अपने घर गुजराती व्यंजन का स्वाद चखने के लिए आमंत्रित किया है.

मीरा और शाहिद ने साल 2015 में शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं. शाहिद की पिछली फिल्म ‘जर्सी’ थी, जिसमें वे मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे. इन दिनों वे अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं.

Tags: Alia Bhatt, Mira Rajput, Shahid kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें