मुंबईः मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम कर लिया है. जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है. हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) की जीत से बॉलीवुड भी खासा खुश है. साल 2000 में आखिरी बार यह ताज भारत के नाम हुआ था. लारा दत्ता (Lara Dutta) ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करते हुए देश का मान बढ़ाया था. और अब 21 सालों के लंबे इंतजार के बाद हरनाज संधू ने अपनी जीत से पूरे देश को खुश कर दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी हरनाज कौर संधू की जीत का जश्न मनाती नजर आईं, जो मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की जजेस पैनल का हिस्सा थीं.
हरनाज के मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करते ही उर्वशी इतनी खुश हो गईं, कि उनके आंसू निकल गए. सोशल मीडिया पर उर्वशी ने यह कैंडिड मूमेंट शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस को अपने आंसू पोंछते देखा जा सकता है. उर्वशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें हरनाज कौर संधू की जीत का जश्न मनाते देखा जा सकता है. एक वीडियो में तो जैसे ही मिस यूनिवर्स 2021 के नाम का ऐलान होता है, उर्वशी खुशी के मारे इमोशनल हो जाती हैं. वहीं तस्वीरों में उन्हें तिरंगा लहराते हुए हरनजा की जीत का जश्न मनाते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
तस्वीरों में उर्वशी को हरनाज के साथ देखा जा सकता है, जो आपस में कुछ बातें कर रही हैं. वहीं एक वीडियो में भी हरनाज और उर्वशी को एक दूसरे के साथ कैमरे के आगे पोज देते और आपस में कुछ बातें करते देखा जा सकता है. वीडियो में उर्वशी हरनाज से कहती हैं- ‘कोई ना कोई तो होना चाहिए साथ में.’
View this post on Instagram
उर्वशी की इस बात पर हरनाज भी हंस पड़ती हैं और कहती हैं- ‘आप तो वहीं थे, जहां आपको होना चाहिए. मैं यकीन नहीं कर सकती की आप मेरे साथ खड़े हो. क्योंकि आपके पोस्ट देखकर मैं अक्सर सोचती थी, वाओ ये कितनी खूबसूरत हैं.’ वीडियो में हरनाज न्यूड कलर के मर्मेड गाउन में नजर आ रही हैं और उन्होंने सिर पर मिस यूनिवर्स का विनिंग ताज भी सजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Miss Universe, Urvashi Rautela, Urvashi Rautela Video