होम /न्यूज /मनोरंजन /मिथुन चक्रवर्ती 40 साल दी थी बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म, दिलचस्प है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मिथुन चक्रवर्ती 40 साल दी थी बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म, दिलचस्प है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'डिस्को डांसर' 17 दिसंबर 1982 को रिलीज हुई थी.

'डिस्को डांसर' 17 दिसंबर 1982 को रिलीज हुई थी.

40 Years Of Disco Dancer : बी. सुभाष के निर्देशन में बनी ‘डिस्को डांसर’ (Disco Dancer) पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसने 10 ...अधिक पढ़ें

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में आज किसी भी फिल्म का 100 करोड़ कमा लेना बड़ी बात नहीं है. हालांकि साल 2022 में इस आंकड़े को कई बड़े बजट की फिल्में छू नहीं पाई हैं, लेकिन 40 साल पहले रिलीज हुई कोई फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर छा जाए और 100 करोड़ का कलेक्शन कर ले तो उस दौर में यह किसी अजूबे से कम नहीं था. उस दौर में 100 करोड़ रुपए बहुत मायने रखते थे. 17 दिसंबर 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ (Disco Dancer) के गानों ने  ऐसी धूम मचाई कि देश ही नहीं, विदेश के युवा भी थिरकने लगे थे. इसी का फायदा निर्माता-निर्देशक बब्बर सुभाष को मिला. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को इस फिल्म से नाम-दाम शोहरत तो मिला ही, साथ ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की सबसे पहली फिल्म का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

1982 में बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच छोटे बजट की ‘डिस्को डांसर’ ने सफलता का इतिहास रच दिया था. फिल्म की सफलता के बाद तो मिथुन चक्रवर्ती के नाम पर सिनेमाघर हाउसफुल हो जाया करते थे. बी सुभाष की इस फिल्म की कसी हुई पटकथा और बप्पी लहरी के बेहतरीन संगीत ने मिथुन चक्रवर्ती को स्टार बना दिया था. फिल्म हिट हुई तो बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई करने में सफल हुई.

‘डिस्को डांसर’ की कमाई का ग्राफ ऐसे बढ़ा
‘डिस्को डांसर’ की कमाई का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ा था. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बड़ा ही चौंकाने वाला और दिलचस्प है. अमूमन किसी फिल्म के रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते हैं, लेकिन ‘डिस्को डांसर’ के साथ ऐसा नहीं था. 1982 में इंडिया में 6 करोड़ का कलेक्शन कर पाई, लेकिन साल 1984 में सोवियत संघ मे रिलीज की गई तो छप्पर फाड़ कमाई हुई. सिर्फ सोवियत ही नहीं, फिल्म चीन समेत कई देशों में बेहद पॉपुलर हुई थी.

40 साल पहले 100 करोड़ बहुत मायने रखते थे
इस तरह ‘डिस्को डांसर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपए से अधिक हुआ. इसी फिल्म को बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म होने का गौरव प्राप्त है. मिथुन की बायोग्राफी लिखने वाले राम कमल मुखर्जी ने अपनी किताब ‘Mithun Chaktrborty : The Dada of Bollywood’ में इस आंकड़े और रिकॉर्ड का जिक्र किया है.

ये भी पढ़िए-शाहरुख खान के साथ गायत्री जोशी ने किया था डेब्यू, अचानक हो गईं इंडस्ट्री से गायब; कहां हैं स्वदेस की हीरोइन?

सोवियत संघ-चीन में पसंद किए गए ‘डिस्को डांसर’ के गाने
बता दें कि इस फिल्म के गाने ‘आई एम ए डिस्को डांसर’, ‘जिमी जिमी आजा आजा’ जैसे गाने रूस, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया, अजरबैजान जैसे देशो में बहुत पॉपुलर हुए.

Tags: Box Office Collection, Entertainment Throwback, Mithun Chakraborty

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें