होम /न्यूज /मनोरंजन /फोटो में दिख रही ये बच्ची शाहरुख खान संग कर चुकी हैं काम, कई हिट फिल्मों का रहीं हिस्सा, अब हैं गायब, पहचाना?

फोटो में दिख रही ये बच्ची शाहरुख खान संग कर चुकी हैं काम, कई हिट फिल्मों का रहीं हिस्सा, अब हैं गायब, पहचाना?

ये एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मों से दूर हो चुकी हैं. (फाइल फोटो)

ये एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मों से दूर हो चुकी हैं. (फाइल फोटो)

Bollywood Celebs Childhood Photo: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर-एक्ट्रेसेज हैं, जो आज भी अपनी फिटनेस-खूबसूरती और जबरदस्त अंद ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली–  बॉलीवुड एक्टर्स अपने अभिनय के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. अपने लुक्स से लेकर लाइफस्टाइल और अपने किरदारों के जरिए ये स्टार्स  दर्शकों का खूब प्यार बटोरते हैं. कोई एक्टर अपनी डेब्यू फिल्म से ही इतना पॉपुलर हो जाता है कि ऑडियंस उनके किरदार को कभी भूल नहीं पाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बचपन की फोटो काफी वायरल (Bollywood Celeb Childhood Photo) हो रही है. खास बात तो ये है कि इस एक्ट्रेस की ये फोटो देखकर अच्छे-अच्छे भी धोखा खा सकते हैं. तो चलिए देखते हैं कि क्या आप पहचान सकते हैं इस बच्ची को या नहीं?

अगर आप भी फोटो में नजर आ रही इस क्यूट सी बच्ची को पहचान नहीं पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं आपको कुछ हिंट्स दे देते है. इस बच्ची ने साल 2000 में रिलीज हुई शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म ‘मोहब्बतें’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में इस एक्ट्रेस के किरदार को काफी पसंद किया गया था. ‘मोहब्बतें’ से इस एक्ट्रेस को काफी लोकप्रियता मिली थी.

Kim sharma childhood photo, Kim sharma, kim sharma news, kim sharma affairs, kim sharma boyfriends, did kim sharma date yuvraj singh, were kim sharma and yuvraj singh dating, Kim sharma husband, Kim sharma age, Kim sharma ex husband, Kim sharma boyfriend, leander paes, kim sharma- leander paes

(फाइल फोटो)

डेब्यू फिल्म से पॉपुलर होने के बाद इस एस्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं हो पाई. अब ये एक्ट्रेस एक लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं. अगर आप अभी भी नहीं समझे तो बता दें, फोटो में दिख रही ये बच्ची ‘मोहब्बतें’ की ‘संजना’ यानी कि एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) हैं.

4 सालों तक किया युवराज को डेट-
किम शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. किम शर्मा का नाम क्रिकेटर से लेकर एक्टर, मॉडल और डिजाइनर तक के साथ जुड़ चुका है. फिल्मों में कदम रखने के कुछ सालों बाद ही इस एक्ट्रेस और क्रिकेटर युवराज सिंह की डेटिंग की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. इस कपल ने 4 सालों तक डेट किया था और फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए.

स्पैनिश बॉयफ्रेंड संग टूट गई थी सगाई-
युवराज सिंह से ब्रेकअप के बाद किम शर्मा ने अपने स्पैनिश बॉयफ्रेंड कार्लोस मारिन से सगाई कर ली थी, लेकिन शादी से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया. फिर एक्ट्रेस ने अचानक केन्या में रह रहे इंडियन बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था.

हर्षवर्धन राणे को किया डेट-
2016 में किम शर्मा और अली पुंजानी का तलाक हो गया था. उसके बाद किम और हर्षवर्धन राणे को एक साथ देखा जाने लगा. हालांकि, किम और हर्षवर्धन राणे का रिलेशनशिप केवल एक साल ही चल पाया था. इन दिनों ये एक्ट्रेस टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं.    

Tags: Kim Sharma, Leander Paes kim Sharma Romantic pics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें