आप मोहम्मद रफी जैसे किसी कलाकार को केवल सात गानों में कैसे बांध सकते हैं. अगर आप किसी एक चुनते हैं तो कई आपको याद आते हैं और कई छूट जाते हैं. लेकिन इनमें ये सात गाने ऐसे हैं जो आपको भावनाओं की एक रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाते हैं. ये आपको उस जगह लेजाते हैं जहां केवल रफी ही लेकर जा सकते हैं.
1-रात के अंधेरे से निकलती आवाज के साथ वो उदासी.
2-ये अच्छाई किसी भी नास्तिक को आस्तिक बना सकती है.
3-पर्दे पर रोमांस कभी भी इतना हसीन नहीं था. रफी साहब ने जैसे इसमें शहद घोल दिया है.
4-एक और रोमांटिक गाना जो केवल रफी ही गा सकते थे.
5-यह गाना आपको धीरे-धीरे यादों में डुबो देता है.
6-रफी आपको नचा भी सकते हैं और ये है वो गाना जो आपका कैसा भी मूड अच्छा कर सकता है.
7-पूरी तरह जादू...इससे कम आप क्या उम्मीद लगाएंगे जब रफी, कैफी और मदन मोहन साथ आएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Mohammed Rafi, Youtube
FIRST PUBLISHED : December 24, 2018, 13:17 IST