जीशान अय्यूब ने लॉकडाउन को लेकर यह ट्वीट किया है.
मुंबई : कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते भारत (India) में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया है. ऐसे में बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे भी घर में कैद हैं. आइसोलेशन में रहते हुए भी लोग सोशल मीडिया (Social Media) में एक्टिव हैं और सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय भी रख रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) ने आइसोलेशन और क्वारंटीन को लेकर निशाना साधा है. जीशान अय्यूब ने लड़कियों को घर में कैद करने को लेकर ट्वीट किया है. उनका यह ट्वीट इस समय सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
जीशान ने अपने ट्वीट में कहा कि कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा, हालात पहले जैसे हो जाएंगे लेकिन लड़कियों का क्या. उनको तो पूरी जिंदगी के लिए क्वारंटीन में डाल दिया जाता है. नो वन किल्ड जेसिका से बॉलीवुड में आने वाले जीशान ने ट्वीट में लिखा कि रोज स्कूल, कॉलेज जाते, काम करते, दोस्तों से मिलते, वक्त पर चीजें करते लेकिन अगर एकदम से आपको कोई घर में बैठा दें और कहे कि यह देश की भलाई के लिए है तो यह सुनने में बहुत अजीब लगता है.
रोज़ school college जाते, काम करते, दोस्तों के साथ घूमते, अपने वक़्त पर चीज़ें करते, कोई एकदम से आपको घर पर बैठा दे और कहे की ये दुनिया के लिए ज़रूरी है,
ये सुन के आपको जैसा लग रहा है, आप कई सालों से लड़कियों को (ज़बरदस्ती) #housewife बना के उन्हें उससे भी ज़्यादा अजीब और
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) March 27, 2020
बुरा महसूस कराते हैं।
क्यूँकि अभी तो आप जानते हैं की 21 दिन, नहीं तो, और 2 महीने में सब पहले जैसा हो जाएगा, उनको तो आप पूरी ज़िंदगी के लिए #quarantine में डाल देते हैं।
🙏
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) March 27, 2020
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Mohammed Zeeshan Ayyub
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स