मोहित रैना ने तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया है (फोटो साभार इंस्टाग्राम @merainna)
नई दिल्ली. टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने उन खबरों को बकवास कहा है, जिसमें उनकी एक साल की शादी में दरार आने की बातें कही गई हैं. उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी वाइफ अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के साथ वाली शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर डिलीट कर दी है.
अदिति शर्मा संग अनबन की खबरों पर मोहित ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए कहा, ‘क्या बकवास है. इन अफवाहों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं. मैं हिमाचल प्रदेश में हूं अभी और अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा हूं. ” हालांकि बातचीत में उन्होंने डिलीट करने की वजह नहीं बताई.
हिमाचल से शेयर की खास तस्वीर
बता दें कि इन खबरों पर रिएक्ट करने से पहले मोहित ने हिमाचल से अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पहाड़ों की वादियों से सुकून की सांसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए मोहित ने जाहिक खान की कुछ लाइन्स को अपने कैप्शन में लिखा है. उन्होंने लिखा,’ लहूं के थे जो रिश्तें उन्हें छोड़ के आ गये , सुकून आंखों के सामने था मुंह मोड़ के आ गये. और ख़ज़ाने लूट रहें थे मां-बाप की छांव मैं , हम कोड़ियो के ख़ातिर घर छोड़ के आ गये’.
हिलाचल में बनाएंगे अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी
बता दें कि मोहित रैना इसी साल 1 जनवरी 2022 को अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के साथ शादी की थी. कपल की पहली वेडिंग एनिवर्सरी काफी करीब है. उससे पहले कपल को लेकर ऐसी खबरें उनके चाहने वालों को काफी निराश करने वाली लगी थी. हालांकि अब मोहित के बयान साफ है उनकी और उनकी वाइफ के बीच सब कुछ ठीक है.
‘महादेव’ फेम मोहित रैना और अदिति शर्मा की शादी नाजुक मोड़ पर, 1 साल में ही आई तलाक की नौबत !
इन शोज के लिए हैं फेमस
गौतरलब है कि मोहित ‘देवों के देव महादेव’ के अलावा ‘बंदिनी’, ’21 सरफरोश – सारागढ़ी 1897′, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे शोज में शानदार रोल निभाने की वजह से जाने जाते हैं.इसके अलावा मोहित ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने प्रभावशाली परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींचा था. हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म ‘डॉन मुथु स्वामी’ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Television
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल