एकता सोहिनी का असली नाम आरती है.
मुंबईः हिंदी सिनेमा के कई सितारे ऐसे हैं, जो आए और कुछ सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद भी अचानक गायब हो गए. 90 के दशक में इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियों ने एंट्री की, जो अचानक बड़े पर्दे से गायब भी हो गईं. इसके बाद वह क्या कर रही हैं और कहां हैं शायद ही किसी को पता हो. इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं एकता सोहिनी (Ekta Sohini), जिन्होंने साजन (Saajan) में सलमान खान (Salman Khan), संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ काम किया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. तो अब एकता कहां हैं और क्या कर रही हैं चलिए आपको बताते हैं.
सलमान खान-आदित्य पंचोली जैसे स्टार्स के साथ काम करने के बाद एकता ने बॉलीवुड में बतौर खलनायक अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहनीश बहल के साथ शादी कर ली और फिर बॉलीवुड से दूरी बना ली. एकता ने ‘सोलह-सत्रह’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने ‘अब्बल नंबर’ में आमिर खान के साथ काम किया. हालांकि, एकता का असली नाम आरती था, लेकिन उन्होंने देवानंद के कहने पर अपना नाम बदलकर एकता कर लिया. उन्होंने अब्बल नंबर में आमिर खान के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था.
एकता ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 20 फिल्मों में काम किया. जिनमें साजन और अब्बल नंबर के अलावा वंश, नामचीन, तहलका, लाइफ हो तो ऐसी और वास्तव जैसी फिल्में शामिल है. एकता ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही मोहनीश से शादी कर ली और नूतन की बहू बन गईं. मोहनीश और सलमान खान में बहुत अच्छी दोस्ती है. जब एकता और मोहनीश ने शादी की, सलमान खान उन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के साथ दोनों की शादी में पहुंचे थे.
मोहनीश और एकता की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक प्रनूतन बहल अपना एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं. प्रनूतन ने ‘नोटबुक’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ जहीर इकबाल लीड रोल में नजर आए थे. मोहनीश और एकता की छोटी बेटी का नाम कृष्णा है, जो फिलहाल लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर एकता अक्सर अपनी बेटियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बता दें, पिछले दिनों एकता पति मोहनीश बहल के साथ ‘संजीवनी 2’ में नजर आई थीं.
.
Tags: Bollywood, Bollywood actress, Entertainment