होम /न्यूज /मनोरंजन /जब 2 बच्चों की मां ने ली फिल्मों में एंट्री, हिल गया बॉलीवुड, कहलाईं दूसरी 'जीनत अमान', शाही परिवार से था नाता

जब 2 बच्चों की मां ने ली फिल्मों में एंट्री, हिल गया बॉलीवुड, कहलाईं दूसरी 'जीनत अमान', शाही परिवार से था नाता

सुचित्रा सेन की बेटी ने खूब कमाया फिल्मी दुनिया में नाम. (facebook/Bengali Glamorous Actresses)

सुचित्रा सेन की बेटी ने खूब कमाया फिल्मी दुनिया में नाम. (facebook/Bengali Glamorous Actresses)

Suchitra Sen Daughter Moon Moon Sen Birthday: जानी मानी अदाकारा सुचित्रा सेन की बेटी ने ​भी फिल्मों में खूब काम किया. उ ...अधिक पढ़ें

मुंबई. बॉलीवुड की दुनिया में मुंबई के साथ ही अन्य राज्यों से भी कई एक्ट्रेसेज ने अपनी खास जगह बनाई है. इसमें बांग्ला सिनेमा की अभिनेत्रियों का नाम भी शामिल है. बांग्ला सिनेमा से जुड़ी कई अदाकाराओं ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं मुनमुन सेन (Moonmoon Sen). मुनमुन ने बांग्ला सिनेमा के साथ ही कई क्षेत्रीय सिनेमा में भी नाम कमाया है. उनकी मां सुचित्रा सेन (Suchitra Sen) बीते दौर की हिट अभिनेत्रियों में शुमार है. मुनमुन सेन आज अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए, बर्थडे पर उनके कॅरियर से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं…

मुनमुन सेन का जन्म 28 मार्च 1954 को कोलकाता में हुआ था. मुनमुन सेन के पाप दीबानाथ सेन बहुत बड़े बिजनेसमैन थे और उनकी मम्मी सुचित्रा सेन गुजरे जमाने की हिट अदाकारा थीं. मुनमुन की शादी भारत देव वर्मा से 1978 में हुई थी. बता दें कि भारत की मां जयपुर राजघराने की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं.

Moon Moon Sen, Moon Moon Sen birthday, Moon Moon Sen career, Moon Moon Sen debut, Moon Moon Sen royal family, Moon Moon Sen husband, Moon Moon Sen debut movie, Moon Moon Sen anil kapoor, Moon Moon Sen jackie shroff, jaipur royal family, gaytri devi, Moon Moon Sen kids, Moon Moon Sen mother, suchitra sen, bangali actress, bollywodd news hindi

(twitter@FilmHistoryPic )

जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर पड़ गए फीके
मुनमुन ने अपनी मां की इच्छा पर पढ़ाई की थी क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि वे फिल्मों में आए. पढ़ाई के साथ मुनमुन की पेंटिंग में दिलचस्पी थी इसलिए उन्हों पेंटिंग भी सीखी है. शादी और दो बच्चों के बाद मुनमुन को लगा कि उनकी एक्टिंग करने की इच्छा मन में ही रह जाएगी. ऐसे में मुनमुन के पति भारत ने उनकी इच्छा को देखते हुए फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया. मुनमुन ने साल 1984 में फिल्म ‘अंदर बहार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर थे. पहली ही फिल्म में मुनमुन ने बोल्ड सीन दिए और उनके आगे अनिल जैकी भी फीके पड़ गए.

Moon Moon Sen, Moon Moon Sen birthday, Moon Moon Sen career, Moon Moon Sen debut, Moon Moon Sen royal family, Moon Moon Sen husband, Moon Moon Sen debut movie, Moon Moon Sen anil kapoor, Moon Moon Sen jackie shroff, jaipur royal family, gaytri devi, Moon Moon Sen kids, Moon Moon Sen mother, suchitra sen, bangali actress, bollywodd news hindi

(twitter@FilmHistoryPic )

बैंकरप्ट हुआ प्रोड्यूसर, मनोज कुमार ने बढ़ाया मदद का हाथ, अमिताभ बच्चन की बन गई ब्लॉकबस्टर मूवी

कहा जाने लगा दूसरी ‘जीनत अमान’
लोग क्या कह रहे हैं इसकी परवाह किए बगैर मुनमुन ने वह सब किया, जो उन्हें सही लगा. फिल्मों से लेकर मैगजीन के कवर तक के लिए उन्होंने कई बोल्ड सीन और फोटोशूट करवाए. 80 और 90 के दशक में उन्होंने अपनी एक अलग इमेज बना ली. यहां तक कि उन्हें इंडस्ट्री की दूसरी ‘जीनत अमान’ कहा जाने लगा था. फिल्मों बाद मुनमुन ने राजनीति में भी कदम रखा. मुनमुन की दोनों बेटिया रिया और राइमा भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं.

Tags: Anil kapoor, Birthday special, Entertainment Special, Jackie Shroff, Zeenat aman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें