मौनी रॉय सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. (फोटो साभार: imouniroy/Instagram)
मुंबई: Mouni Roy Fakeeran song: मौनी रॉय (Mouni Roy) का नाम आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. अब मौनी का म्यूजिक वीडियो ‘फकीरन’ रिलीज हुआ है. इस गाने में मौनी अपने सिजलिंग डांस मूव्स से फैंस को हैरान करती नजर आ रही हैं.
बात अगर रिलीज किए गए गाने की करें तो इस गाने को आवाज जहरा एस खान ने दी है. इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस वीडियो सॉन्ग में नागिन फेम मौनी का बेहद ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है. स्टाइलिश आउटफिट में मौनी की दिलकश अदाओं को देखकर दर्शक हैरान हो रहे हैं. सामने आने के कुछ समय बाद ही गाना वायरल हो गया और उस पर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे हैं.
\
गाने पर यूजर्स का रिएक्शन
इस मोस्ट अवेटेड म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘फकीरन’ (Fakeeran) में मौनी की अदाएं फैंस को हैरान कर रही हैं. मौनी के सिजलिंग डांस मूव्स देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. जहरा एस खान की आवाज में इस खूबसूरत गाने में मौनी ने अपने डांस का जलवा दिखाया है. अपने डांस मूव्स से मौनी दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. एक्ट्रेस के इस सॉन्ग पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आग लगा दिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मौनी रॉय के डांसिंग टैलेंट देख विश्वास नहीं होता. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
जहरा एस खान को लेकर बोलीं मौनी रॉय
गाने की सिंगर जहरा एस खान के बारे में बात करते हुए मौनी कहती हैं, “मैंने अब तक जहरा के जितने भी गाने सुने हैं, सभी कमाल के हैं. उनकी आवाज से सजा हर गाना मुझे अच्छा लगता है. एक ताजगी और एक अनूठी बनावट है. जब मुझे पता चला कि मैं भी उनके गाने में नजर आने वाली हूं तो मेरा एक्साइटमेंट लेवल इतना बढ़ गया था कि मैं बता नहीं सकती.”
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर मौनी रॉय काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीर और वीडियोज के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. मौनी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. अपने फैंस के साथ वह अपडेट शेयर करती हैं. बीते दिनों मौनी रॉय फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिव’ में नजर आई थीं, फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Brahmastra movie, Mouni Roy