मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) ने गोवा (Goa) में अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है. इस जोड़ी ने धूमधाम से मलयाली अंदाज में शादी की है. अपनी जिंदगी के इस खास दिन मौनी और सूरज दोनों ही बहुत सुंदर सजे नजर आ रहे हैं. सूरज और मौनी पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. मौनी की शादी की तस्वीरें हम आपको दिखा ही चुके हैं. अब इस शादी की कुछ खास तस्वीरें एक्ट्रेस मौनी रॉय ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
मौनी ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार वह मुझे मिल ही गया… हाथों में हाथ और परिवार व दोस्तों का आशीर्वाद और हमारी शादी हो गई… आप सब के प्यार और आशीर्वाद की इच्छा है… 27.01.22 ‘.
मौनी अपनी शादी में खूबसूरत ज्वेलरी से सजी नजर आईं. सर पर माथा पट्टी वाला टीका से लेकर कानों के बड़े झुमकों तक, मौनी ने सोने के जेवर पहने. मौनी की ये माथा-पट्टी उनके लिए ही कस्टमाइज की गई है. इसके साथ ही वह गले में भारी गोल्डन चोकर के साथ गणपति स्टाइल का लंबा पैंडेंट पहने नजर आईं.
मौनी की मलयाली रीति-रिवाज से शादी हुई हैं, ऐसे में एक्ट्रेस रेड बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में नजर आईं. मौनी अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
बैंकर और बिजनसमैन हैं सूरज नांबियार
बता दें कि मौनी और सूजर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सूरज दुबई में बैंकर और बिजनसमैन हैं. वह बेंगलुरु की जैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. सूरज और मौनी लंबे वक्त से एक-दूसर के साथ रिलेशनशिप में हैं. फैंस इस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले खबरें थीं कि ये जोड़ी दुबई या इटली में शादी करेगी लेकिन अब इस जोड़ी ने गोवा में शादी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mouni Roy