होम /न्यूज /मनोरंजन /3 साल से घर नहीं लौटा ये एक्टर, संजय दत्त के साथ कर चुका है फिल्म

3 साल से घर नहीं लौटा ये एक्टर, संजय दत्त के साथ कर चुका है फिल्म

विशाल ठक्कर

विशाल ठक्कर

‘मुन्नाभाई’ में अपने छोटे से किरदार के लिए जाने जाने वाले अभिनेता विशाल ठक्कर पिछले 3 साल से लापता हैं. उनकी अब तक कोई ...अधिक पढ़ें

    विशाल ठक्कर, ‘मुन्नाभाई’ में किए गए अपने छोटे से रोल के लिए काफी फेमस हो गए थे. उन्हें उसी रोल के लिए जाना जाने लगा था. लेकिन पिछले 3 साल से विशाल ठक्कर लापता हैं. उनकी काफी छानबीन की गई लेकिन वो मिल नहीं रहे हैं. उनका परिवार अब भी आस लगाए बैठा है लेकिन विशाल की कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है.

    ‘मुन्नाभाई’ में अपने छोटे से किरदार के लिए जाने जाने वाले अभिनेता विशाल ठक्कर पिछले 3 साल से लापता हैं. उनकी अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. 31 दिसंबर 2015 की रात विशाल एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर गए थे, जहां वो अपनी मां को भी साथ ले जाना चाहते थे लेकिन उनकी मां उनके साथ जा न सकी.

    इसके बाद विशाल ने मां से 500 रुपए लिए और स्क्रीनिंग के लिए चला गया. जिसके बाद विशाल ने देर रात अपने पिता को मैसेज करके बताया कि वो पार्टी के लिए जा रहा है और उनसे कल मिलेगा लेकिन आज तक वो नहीं लौटा. विशाल की आखिरी लोकेशन घोड़बंदर रोड पर मिली जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे. उन्होंने यहां से अंधेरी के लिए ऑटो ली. इसके बाद से ही विशाल का फोन बंद है.

    बता दें कि विशाल की गर्लफ्रेंड ने उन पर रेप का आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में दोनों ने मिलकर उस मामले को सुलझा लिया था और विशाल के खिलाफ किए गए केस को भी वापस ले लिया था. लेकिन इस घटना के बाद से विशाल काफी परेशान रहने लगे थे. रेप के आरोप लगने के बाद विशाल के पास कोई काम भी नहीं था.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पाससब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsAppअपडेट्स

    Tags: Bollywood, Entertainment, Sanjay dutt

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें