होम /न्यूज /मनोरंजन /ऐश्वर्या राय ने जब एक साथ 30 लोगों को परोसा था खाना, एक्ट्रेस का ये अंदाज देख विशाल ददलानी रह गए थे हैरान

ऐश्वर्या राय ने जब एक साथ 30 लोगों को परोसा था खाना, एक्ट्रेस का ये अंदाज देख विशाल ददलानी रह गए थे हैरान

विशाल ने ऐश्वर्या के बारे में किया खुलासा (फोटा साभार Instagram/@aishwaryaraibachchan)

विशाल ने ऐश्वर्या के बारे में किया खुलासा (फोटा साभार Instagram/@aishwaryaraibachchan)

आमतौर पर फैंस यह समझते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) घर का काम नहीं करते होंगे. एक्ट्रेसेस को खाना बनाना नही ...अधिक पढ़ें

    बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को ब्यूटी, विथ ब्रेंस का सटीक उदाहरण माना जाता है. जितनी वो हसीन हैं, उतनी ही वो जहीन भी हैं. ऐसा कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत ही सिंपल हैं. उन्हें जमीन से जुड़ी हुई महिला माना जाता है. अब इस बात का सबूत म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने भी दिया है. विशाल ने खुलासा किया है कि एक बार ऐश्वर्या ने एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 30 लोगों के लिए खाना परोसा था. यह बात उन्होंने रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ ( Sa Re Ga Ma Pa) के एक स्पेशल एपिसोड के दौरान कही.

    विशाल ने सुनाया किस्सा
    हाल ही में एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के प्रमोशन के सिलसिले में रियलिटी  शो ‘सारेगामापा’ में आए हुए थे. उनके साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी थे. इसी दरम्यान शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अभिषेक बच्चन से सवाल पूछा कि क्या ऐश्वर्या राय घर में काम करती हैं? इससे पहले की अभिषेक कुछ कहते, विशाल ददलानी ने खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं, ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन के साथ एक टूर पर गए हुए थे. उस टूर पर करीब 30 लोग थे. एक दिन पूरी टीम ने अमिताभ बच्चन के साथ खाना खाने की इच्छा जाहिर की. जब सभी खाना खा रहे थे, तो उसी वक्त एक ग्रुप डिनर के लिए वहां पहुंच गया. एक साथ, एक ही वक्त में इतने लोगों को वेटर्स सर्व नहीं कर पा रहे थे. इतने में ऐश्वर्या ने हम सभी को खाना सर्व करना शुरू कर दिया.’

    ऐश्वर्या ने प्यार से खिलाया था खाना
    इसके साथ ही विशाल ददलानी ने यह भी कहा, ‘इस तरह के प्रोग्राम में हमारे पास बहुत लोग होते हैं, जो खाना सर्व करते हैं, मगर ऐश्वर्या ने जोर देकर कहा कि वह भी को खाना परोसेंगी. ऐश्वर्या राय ने यह सब प्यार से किया.’

    View this post on Instagram

    A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

    अभिषेक बच्चन ने भी की ऐश की तारीफ
    म्यूजिक डायरेक्टर ने आगे बताते हुए कहा, ‘हम ऐश्वर्या को सालों से जानते हैं, वह ऐसी ही हैं. उस दिन मुझे भी हैरानी हुई क्योंकि जब सभी लोगों ने खाना खा लिया, तो फिर उन्होंने सभी को मिठाई परोसी और आखिर में खुद खाना खाया.’ विशाल ददलानी ने मुस्कुराते हुए कहा कि उस दिन को हम कभी भूल नहीं सकते हैं क्योंकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने हमें खाना सर्व किया था.

    जब विशाल ने अपनी बात पूरी कर तो, तो फिर अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में कहा, ‘वो बेस्ट हैं. ऐश्वर्या राय भारतीय संस्कार को अच्छी तरह जानती हैं और यही सब वो अपनी बेटी को भी सिखा रही हैं. वो जमीन से जुड़ी हुई हैं.’

    Tags: Abhishek Bacchan, Aishwarya rai bachchan, Vishal dadlani

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें