होम /न्यूज /मनोरंजन /'नाम गुम जाएगा' से 'दिल ढूंढता है' तक, ये गाने दिलाते रहेंगे भूपिंदर सिंह की याद

'नाम गुम जाएगा' से 'दिल ढूंढता है' तक, ये गाने दिलाते रहेंगे भूपिंदर सिंह की याद

मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह ने लता मंगेशकर के साथ मिलकर कई गाने गाए थे. (फोटो साभारः Twitter @ashokepandit)

मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह ने लता मंगेशकर के साथ मिलकर कई गाने गाए थे. (फोटो साभारः Twitter @ashokepandit)

Memorable Songs of Bhupinder Singh: गायक भूपिंदर सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी आवाज हमेशा हमारे दिलों में जिंद ...अधिक पढ़ें

Memorable Songs of Bhupinder Singh: ‘नाम गुम जाएगा’, ‘दिल ढूंढता है’ जैसे गीतों के लिए मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में संदिग्ध पेट के कैंसर और कोविड​​-19 से संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया. उनकी पत्नी मिताली सिंह ने यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी.

बता दें, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर भूपिंदर सिंह 82 वर्ष के थे. पांच दशक के लंबे करियर में गायक ने ऐसे कई गाने गाए, जिससे उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी. इन गानों के जरिए उनकी आवाज सदियों तक हमारे बीच गूंजती रहेगी. तो आइए, आपको भूपिंदर सिंह के वो चार मशहूर गानों के बारे में बताते हैं, जो आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं.

1. ‘दुनिया छूटे यार न छूटे’ (धर्म कांटा)

2. ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान’ (सितारा)

3. ‘दिल ढूंढता है’ (मौसम)

4. ‘नाम गुम जाएगा’ (किनारा)

इन मशहूर गानों को भूपिंदर सिंह ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के साथ मिलकर गाया था. प्रसिद्ध गायिका मिताली सिंह के अनुसार, उनके पति को मूत्र में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. गायिका ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सिंह को आठ से दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें पेशाब में किसी तरह का संक्रमण था. जांच के बाद पता लगा कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे. संदिग्ध पेट के कैंसर के कारण शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया, उन्हें कोविड-19 था.’

अमृतसर में जन्मे गायक के परिवार में उनकी भारतीय-बांग्लादेशी पत्नी और एक बेटा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रसिद्ध गायक के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘भूपिंदर सिंह के निधन से हमने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिनकी आवाज ने कई गजलों को अमर और अविस्मरणीय बना दिया. उनके गीत दर्शकों के मन में गूंजते रहेंगे.’

Tags: Bollywood, Death, Singer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें