जूनियर महमूद ने महमूद के साथ कई फिल्में कीं. (pc: twitter/FilmHistoryPic)
मुंबई. ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं…’ गाने की ये पंक्तियां सुनते ही आपके दिमाग में इंडस्ट्री के एक हास्य अभिनेता का चेहरा सामने आ गया होगा. आपने सही पहचाना हम फेमस एक्टर महमूद (Mehmood) का जिक्र कर रहे हैं. लेकिन इस एक्टर से मिलते-जुलते एक्टर ने भी फिल्मी दुनिया में काफी नाम कमाया और हमेशा महमूद की परछाई के नाम से ही पहचाने गए. यहां हम बात कर रहे हैं ‘जूनियर महमूद’ (Junior Mehmood) की यानी की नईम सैय्यद (Naeem Sayyed) की. नईम बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन हमेशा उन्हें महमूद के तौर ही पहचाना गया. आइए, यह नाम मिलने के किस्से पर बात करते हैं…
नईम सैय्यद का जन्म मुंबई में 15 नवम्बर 1976़ को हुआ था. नईम के बड़े भाई फिल्म सेट पर फोटोग्राफी का काम करते थे. ऐसे में नईम भी सेट पर उनके साथ जाते रहते थे. एक बार फिल्म में चाइल्ड एक्टर पर सीन शूट किया जा रहा था लेकिन वह अपने डायलॉग नहीं बोल पा रहा था. इस पर नईम ने कमेंट किया कि ‘इतना सा नहीं बोला जा रहा’. यह सुनकर डायरेक्टर ने का कि यदि तुम बोल सकते हो तो तुम्हें काम करने का मौका मिलेगा. बस, फिर क्या था 9 साल की उम्र में सईद का फिल्मी कॅरियर शुरू हो गया.
महमूद की बेटी बर्थडे पार्टी बन गई खास
साल 1969 में आई फिल्म ‘सुहाग रात’ में पहली दफा नईम को महमूद के साथ काम करने का मौका मिला था. उन्होंने अपने अंदाज और स्टाइल से सभी को प्रभावित किया था. एक बार महमूद ने अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी पर नईम को भी बुलाया था. वहां नईम ने महमूद के फेमस गाने ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं…’ पर दिल खोलकर डांस किया. उन्होंने महमूद जैसे ही हाव भाव दिखाए. ये देखकर महमूद काफी प्रभावित हुए और नईम को ‘जूनियर महमूद’ का टाइटल दे दिया.
नईम मंझे हुए कलाकार हैं और उन्होंने 265 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साथ ही वे उन्होंने कई मराठी फिल्में भी निर्देशित की हैं. इसके साथ ही वे छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं. ‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘आन मिलो सजना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘कटी पतंग’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘जौहर महमूद इन हॉन्ग कॉन्ग’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘गुरु और चेला’ आदि उनकी कुछ खास फिल्में रहीं.
.
Tags: Entertainment Special, Entertainment Throwback
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी