नवाजुद्दीन सिद्दीकी भिक्षु बनना चाहते थे. (फोटो साभारः News18 Hindi)
न्यूज18 इंडिया के चौपाल इवेंट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui At News18 Chaupal) ने फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने फिल्मों में मिली सफलता पर कहा,”अभी भी लगता है कि बहुत कुछ करना है. एक जिंदगी भी काफी नहीं होती. जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा हूं, डर लगता है.” बॉलीवुड में मिली सफलता की वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इंटरनैशनल नवाब का टैग मिला है. इस पर भी उन्होंने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा,” मेरे पिता का नाम है नवाब, वो गाँव में रहते थे. अब खुद के बारे में ‘इंटरनैशनल नवाब’ सुनकर अच्छा लगता है.”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)ने यह भी कहा कि वह शुरुआत में एक्टर नहीं बनना चाहते थे. वह पहाड़ों पर जाकर भिक्षु और सूफी बनने के बारे में सोचते थे. ‘चौपाल’ के मंच पर उन्होंने कहा,”कभी सोचकर तो कुछ नहीं होता. मैंने तो भिक्षु, सूफ़ी बनने के बारे में भी सोचा था, लेकिन हो नहीं पाया. 22-23 साल तक यही सोचता रहा कि पहाड़ों पर चला जाता हूं. एक्टर बनने के बारे में बहुत बाद में सोचा.”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Career) ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर कैसे चुना. उन्होंने कहा,”एक बार में अपने दोस्त के साथ दिल्ली आया था. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं इस तरह का कोई काम नहीं करूंगा. मैं कोई अजीब काम करूंगा. दोस्त ने मुझे मंडी हाउस का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक प्ले दिखा दिया. इसके बाद मैंने वहां एडिमिशन का पता किया. मुझसे कहा गया कि एक्टिंग का अनुभव होना चाहिए. आपके पास 8-10 ड्रामा होना चाहिए. फिर मैंने एक ड्रामा संगठन ज्वाइन किया और उसके बाद एडमिशन लिया.”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Act) ने बताया कि वह रामलीला में काम करने वाले अपने एक दोस्त से काफी प्रभावित हुए थे. इसकी वजह से ही वो एक्टिंग के लिए प्रेरित हुए. उन्होंने कहा,”गाँव की रामलीला में मेरा दोस्त मदन राम का किरदार निभाता था, जिसकी बड़ी इज़्ज़त थी. मैं उसी दोस्त से प्रभावित था, उसके जैसा बनना चाहता था. छोटा-मोटा रोल करने के लिए भी तैयार था, तो वानर सेना के रोल मिले, लेकिन रामलीला में बड़ा किरदार निभाने की चाहत अधूरी रह गई.”
इस दौरान नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui Romance) ने कहा, “असल ज़िंदगी में रोमांस नहीं कर पाया, जिसकी कमी अब रोमांटिक फ़िल्मों के ज़रिए पूरी कर रहा हूं. शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की ख़्वाहिश थी, जो पूरी हो गई.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nawazuddin siddiqui, News18 India Chaupal