होम /न्यूज /मनोरंजन /'7 बेडरूम लॉक हैं, हॉल में हूं, न खाना म‍िला न सोना...' नवाजुद्दीन स‍िद्दिकी की पत्‍नी ने द‍िखाया सुसराल का सच

'7 बेडरूम लॉक हैं, हॉल में हूं, न खाना म‍िला न सोना...' नवाजुद्दीन स‍िद्दिकी की पत्‍नी ने द‍िखाया सुसराल का सच

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की पत्‍नी आल‍िया का असली नाम अंजना क‍िशोर पांडे था. (फोटो- Aaliya Siddiqui Facebook)

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की पत्‍नी आल‍िया का असली नाम अंजना क‍िशोर पांडे था. (फोटो- Aaliya Siddiqui Facebook)

नवाजुद्दीन स‍िद्द‍ीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्‍नी आल‍िया स‍िद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने खुद पर हो रहे अत्‍याचारों क ...अधिक पढ़ें

मुंबई. एक्‍टर नवाजुद्दीन स‍िद्द‍ीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्‍नी आल‍िया स‍िद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने एक बार फिर अपनी शादीशुदा ज‍िंदगी में ‘न्‍याय’ की मांग कर डाली है. पति और ससुराल वालों पर घरेलु हिंसा का आरोल लगाने वाली आल‍िया स‍िद्द‍ीकी ने अब अपने ससुराल में हो रहे अत्‍याचार का नजारा पूरी दुन‍िया को द‍िखाया है. आल‍िया ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीड‍ियो के जरिए द‍िखाया है कि उन्‍हें अपने ही पति के 7 बेडरूम वाले घर के हॉल में रहने पर मजबूर क‍िया गया है. इतना ही नहीं, दुबई से लौटै उनके बच्‍चों को भी हॉल ही में सोफे जोड़कर सोना पड़ रहा है.

आल‍िया स‍िद्द‍ीकी ने अपने फेसबुक पर वीड‍ियो डालकर अपने हालात दुनिया को द‍िखाए हैं. आल‍िया ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर कर ल‍िखा है, ‘प‍िछले 7 द‍िनों से मुझे अपने ही पति के घर में हॉल में ही सोने और रहने के लिए मजबूर क‍िया गया है. मेरे बच्‍चे, जो दुबई से अभी लौटे हैं, वो हॉल में ही सोफा जोड़कर सो रहे हैं. मैं क‍िसी तरह से मेहमानों के ल‍िए बने छोटे से बाथरूम को इस्‍तेमाल कर अपना काम चला रही हूं. न खाना है, न सोने को म‍िल रहा है और इस सब के साथ ही मेरे चारों तरफ स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड लगा द‍िए गए हैं. मुझपर न‍िगरानी रखने के लिए कैमरे तक लगा द‍िए गए हैं.’

Nawazuddin Siddiqui Wife Alia

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पत्नी आलिया और बेटी के साथ. (फाइल फोटो)

‘मेरे ससुराल वालों ने सब लॉक कर द‍िया है’
आल‍िया ने इस पोस्‍ट में आगे ल‍िखा है, ‘न शांति है और न प्राइवेसी. सारे 7 बेडरूम मेरे ससुराल वालों ने लॉक कर द‍िए हैं और मेरे पति नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी से मेरा कोई संपर्क ही नहीं हो पा रहा है. ताकि वो मेरे ल‍िए इन हालातों में उठकर स्‍टैंड ले. यहां तक की मेरे वकील को भी कानूनी पेपरों पर मेरे स‍िग्‍नेचर लेने नहीं द‍िए जा रहे हैं. क्‍या मेरे ससुराल वालों का अत्‍याचार कभी खत्‍म होगा? न्‍याय के इंतजार में…’

Nawazuddin Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui wife, Nawazuddin Siddiqui wife video, Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya Siddiqui

आल‍िया ने अपने फेसबुक पर अपनी ये पोस्‍ट शेयर की है.

आल‍िया स‍िद्दीकी के इस पोस्‍ट पर कई लोग हैरान हैं. इतना ही नहीं, कई लोग आल‍िया को मदद की पेशकश भी कर रहे हैं. वहीं इसी बीच आल‍िया के वकील ने बयान जारी कर उनके हालातों को सामने रखा है. वकील ने बताया है कि आल‍िया और उनके नाबाल‍िग बच्‍चों को स‍िद्दीकी के घर में न‍िगरानी में रखा गया है.

नवाजुद्दीन की मां और पत्‍नी के बीच प्रॉपर्टी का झगड़ा
बता दें कि सामने आई जानकारी के अनुसार नवाजुद्दीन की पत्‍नी आल‍िया और उनकी मां के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा है. कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की मां मेहरून‍िसा स‍िद्दीकी ने अपनी बहू आलिया के खिलाफ घर में जबरस्‍ती घुसने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने IPC की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. बता दें कि नवाजुद्दीन की पत्नी का असली नाम अंजना किशोर पांडे था, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना नाम आलिया जैनब कर लिया.

Tags: Nawazuddin siddiqui

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें