नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वसीयत कर दी. (फोटो साभार: Instagram@nawazuddin._siddiqui)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddqui) इन दिनों फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. नवाज की निजी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नवाजुद्दीन की वाइफ आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उनके ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. आलिया ने अपने घर में बुरा बर्ताव करने, कैदी की तरह रखने के अलावा भूखा रखने का भी आरोप लगाया है. इसके बाद भाई ने भी नवाज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस सबके बीच नवाज ने एक बड़ा फैसला कर सबको चौंका दिया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पिछले दिनों खूब आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन एक्टर चुप्पी साधे हुए हैं. आरोप-प्रत्यारोप के बीच नवाजुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित बुढ़ाना गांव की जमीन चुपचाप अपने भाईयों के नाम कर दी.
कागजात पहले से तैयार थे
नवाजुद्दीन कार से रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचें, वहां उनके भाई अलमासुद्दीन सिद्दीकी तहसील के वकील प्रशांत शर्मा के साथ पहले से मौजूद थे. सब रजिस्ट्रार पंकज जैन के सामने एक्टर ने पहले से तैयार दो दस्तावेजों पर अपने साइन किए. एक्टर ने अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी एक भाई के नाम की है. इसके अलावा संपत्ति की वसीयत भी 3 भाईयों के नाम कर दी.
नवाजुद्दीन ने 3 भाईयों के नाम की वसीयत
वकील प्रशांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी सारी पैतृक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई एडवोकेट अलमासुद्दीन के नाम कर दी है. इस तरह अपनी जमीन के सारे अधिकार भाई को सौंप दिए हैं. दूसरे दस्तावेज में वसीयत की है कि जब तक वह जीवित हैं अपने हिस्से की संपत्ति की उनका ही अधिकार रहेगा. उनके बाद संपत्ति भाई अलमासुद्दीन, माजुद्दीन और मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम हो जाएगी. इन सभी दस्तावेजों पर साइन करने के बाद एक्टर कार से दिल्ली रवाना हो गए.
विवाद खत्म करने की कोशिश ?
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर पिछले दिनों में कई बार तकरार हो चुकी है. अपने हिस्से आई पैतृक संपत्ति की वसीयत के इस फैसले से सभी हैरान रह गए हैं. नवाज ने इस तरह से संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करने की कोशिश की है.
.
Tags: Nawazuddin siddiqui
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी