होम /न्यूज /मनोरंजन /नाजिम अरशद को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का पुरस्कार

नाजिम अरशद को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का पुरस्कार

नाजिम अरशद को मिला पुरस्कार.

नाजिम अरशद को मिला पुरस्कार.

मलयालम फिल्म ‘मिशन 90 डेज’ में ‘मिझिनीर’ गीत के साथ 2007 में गायन क्षेत्र में करियर आरंभ करने वाले लोकप्रिय गायक को पिछ ...अधिक पढ़ें

    चेन्नई. सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीतने वाले नाजिम अरशद (Nazim Arshad) से खुशी जताई है. अरशद ने कहा है कि, उन्हें यह पुरस्कार मिलने की अपेक्षा नहीं थी. मलयालम फिल्म ‘मिशन 90 डेज’ में ‘मिझिनीर’ गीत के साथ 2007 में गायन क्षेत्र में करियर आरंभ करने वाले लोकप्रिय गायक को पिछले साल की सुपरहिट फिल्म ‘केट्टियोलानु एंटे मालाखा (Kettiolanu Ante Malakha)’ में ‘अथमाविले’ के लिए पुरस्कार से नवाजा गया.

    गायक ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘पिछले कुछ साल से जब पुरस्कारों की घोषणा होती थी, तो मैं टीवी बंद कर दिया करता था... मैं (पुरस्कार न मिलने पर होने वाली) निराशा को महसूस नहीं करना चाहता था... इस बार, यह पूरी तरह अनपेक्षित था. मैं बहुत खुश हूं. मैं अपनी खुशी का इजहार नहीं कर सकता.’





    राज्य फिल्म पुरस्कारों की जब मंगलवार को घोषणा की गई थी, उस समय अरशद अपने परिवार और संगीत निर्देशक विलियम फ्रांसिस के साथ थेक्कडी (केरल) में छुट्टियां मना रहे थे.

    अरशद को पुरस्कार मिलने की सूचना फ्रांसिस ने दी थी, लेकिन अरशद को इस पर तभी यकीन हुआ, जब लोग उन्हें फोन करके बधाई देने लगे. फ्रांसिस ने कहा, ‘यह एक भावुक क्षण था और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.’

    Tags: Telugu Cinema

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें