होम /न्यूज /मनोरंजन /दूसरी बार दुल्हन बनी मसाबा गुप्ता ने खुद को सजाया 'चांद सितारों' से, लहंगे की ये बातें नहीं जानते होंगे आप

दूसरी बार दुल्हन बनी मसाबा गुप्ता ने खुद को सजाया 'चांद सितारों' से, लहंगे की ये बातें नहीं जानते होंगे आप

मसाबा गुप्ता आज दूसरी बार दुल्हन बनी हैं. (फोटो साभार-instagram @masabagupta)

मसाबा गुप्ता आज दूसरी बार दुल्हन बनी हैं. (फोटो साभार-instagram @masabagupta)

Masaba Gupta and Satyadeep Mishra Wedding news: नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली– बॉलीवुड की मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मसाबा गुप्ता ने अचानक अपनी शादी की फोटोज शेयर करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस स्टार डिजाइनर ने शादी में बिल्कुल ही हटके ब्राइडल लुक अपनाया. मसाबा गुप्ता ने शादी के लिए बर्फी पिंक कलर का पान पत्ती लहंगा चुना, ये लहंगा खुद दुल्हनिया बनीं मसाबा ने डिजाइन किया है.

मसाबा गुप्ता बर्फी पिंक कलर के पान पत्ती लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लहंगे को दो दुपट्टों के साथ पेयर किया. उन्होंने एक गोल्डन बॉर्डर वाला ग्रीन सिल्क दुपट्टा और दूसरा पिंक दुपट्टा कैरी किया था. दुल्हन बनीं मसाबा का ये लहंगा ‘हाउस ऑफ मसाबा’ के श्रृंगार कलेक्शन का है. ये ब्राइडल लहंगा काफी खास है और डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके इस लहंगे की डिटेल्स भी साझा की हैं. मसाबा की इन फोटोज में एक आर्ट वर्क की झलक भी दिखाई दे रही है.

ब्राइडल लहंगा क्यों है खास?
मसाबा इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, “ श्रृंगार शादी स्टेबिलिटी, बैलेंस और मूवमेंट का एक सेलिब्रेशन है. जिंदगी और मंजीत बावा के काम की तरह जिसने मुझे काफी प्रभावित किया है और इस आर्ट वर्क ने मुझे अपने ब्राइडल लहंगे के लिए काफी प्रेरणा दी है. बर्फी पिंक ‘पान-पत्ती’ लहंगे को दो दुपट्टों के साथ पेयर किया गया- एक लाइम ग्रीन वॉलफ्लावर प्रिंट सीक्विन्ड बॉर्डर दुपट्टा और दूसरा ‘ओपन हार्ट्स’ के साथ रानी पिंक दुपट्टा. कस्टम बॉर्डर में पहला मसाबा मोतिफ है. ‘हथेली’ और ‘चिड़िया’ परंपरा और फ्रीडम के मिलन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.”

masaba gupta

(फोटो साभार-instagram @masabagupta)

वह आगे लिखती हैं, “ये एक साइन है कि एक लड़की शादी में विश्वास रखते हुए अपने दिल की बात सुन सकती है और अपनी आवाज उठा सकती है.” मसाबा गुप्ता अपने गहनों की डिटेल्स शेयर करते हुए लिखती हैं, “मुझे कस्टमाइस किया हुआ मांग टीका चाहिए था, क्योंकि सूरज एनर्जी का प्रतीक है और चांद हमारी जिंदगी को काफी प्रभावित करता है. हमें नेचर से एनर्जी मिलती है और हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए.”

‘मसाबा-मसाबा’ में नजर आए थे सत्यदीप मिश्रा
मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. मसाबा और सत्यदीप मिश्रा पिछले कई सालों से डेट कर रहे थे. इन दोनों को वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में साथ देखा गया है.

Tags: Neena Gupta

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें