नीना गुप्ता का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @neenagupta)
मुंबईः नीना गुप्ता (Neena Gupta) उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. नीना अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने दैनिक जीवन से अपडेट रखती हैं. अभिनेत्री के फैंस भी उनके पोस्ट्स पर नजर बनाए रहते हैं, क्योंकि अभिनेत्री भले ही 63 साल की हो गई हैं, लेकिन फैशन और लुक्स के मामले में वह यंग अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं. बेहतरीन एक्टिंग के बाद अब ऐसा लगता है कि हमे जल्दी ही अभिनेत्री का एक और अवतार देखने को मिलने वाला है, जो होगा एक सालसा डांसर का.
अब आप सोच रहे होंगे कैसे? दरअसल, नीना गुप्ता ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपने लेटेस्ट शौक से रुबरु कराया है. बधाई हो अभिनेत्री ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह घर पर एक मजेदार सालसा सेशन का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. खास बात तो ये है कि नीना को यूं सालसा करते देख, कोई नहीं कह सकता कि वह 63 साल की होंगी.
वीडियो क्लिप में नीना गुप्ता ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग शर्ट ड्रेस और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को सालसा मूव्ज की प्रेक्टिस करते देख उनके फैंस ने हैरानी जाहिर की है. वीडियो शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा- ‘सालसा.’ साथ ही एक डांसिंग इमोजी भी बनाया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है.
View this post on Instagram
नीना ने जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया, देखते ही देखते कॉमेंट बॉक्स में यूजर्स के रिएक्शन आने लगे. कई ने एक्ट्रेस की डांसिंग स्किल्स की तारीफ की तो कई ने उनकी नई चीजें सीखने की लगन के लिए उन्हें बधाई दी. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी नीना गुप्ता की तारीफ की और कॉमेंट में लिखा- ‘आप अमेजिंग हैं नीना जी.’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाए. एक यूजर ने लिखा- ‘नीना जी हर दिन आप कुछ और अद्भुत और लीक से हटकर कुछ ऐसा करती रहती हैं जो कई लोगों को प्रेरित करता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood news, Neena Gupta