अपने किरदारों से सुर्खियों में छाई रहती हैं नीना गुप्ता (फोटो साभारः Instagram@neena_gupta)
मुंबई: बॉलीवुड में नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपने अलग-अलग तरह किरदारों से दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है. नीना गुप्ता के निभाए हर किरदार को दर्शकों ने दिल से पसंद किया है. फिल्म इंडस्ट्री में वह जो किरदार निभाती हैं, लगता है जैसे कि उन्हीं के लिए ही लिखे गए हो. बीते दिनों नीना सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आई थीं. अब नीना अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.
नीना गुप्ता 63 साल की उम्र में अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वह जो भी पहनती हैं, वो ट्रेंड सेट हो जाता है. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह खुद को काफी फिट रखती हैं. अपने लुक और हेल्थ का भी वह बहुत ध्यान रखती हैं. हाल ही में नीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक मॉर्निंग वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस उनकी फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
वीडियो में नजर आईं नीना गुप्ता की फिटनेस
सामने आए वीडियो में नीना गुप्ता काफी हेल्दी और फिट नजर आ रही हैं. अपनी वीडियो के जरिए वह फैंस को फिटनेस गोल्स देती नजर आ रही हैं. अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए नीना के बताया है कि वह अपने मॉर्निंग वर्कआउट की शुरुआत Knee पुशअप्स के साथ करती हैं. वीडियो में नीना गुप्ता को पुशअप्स करते साफ देखा जा सकता है. वीडियो में वह ट्रेनर का सपोर्ट लेकर पुशअप्स करती दिख रही हैं. बता दें कि ये एक्सरसाइज अपर बॉडी को टोन करने के लिए की जाती है. जिसमें चेस्ट, ट्राइसेप्स और शोल्डर्स ट्रेन होते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो पर फैंस कर रहे रिएक्ट
अपने इस वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा- अभी तो शुरू ही किया है लेकिन शो ऑफ कर रही हूं. सोशल मीडिया पर नीना का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस उम्र में भी नीना का फिटनेस को लेकर ये पैशन देखकर फैंस भी हैरान हैं. साथ ही नीना के वर्कआउट पर उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस उन्हें ग्रेट स्प्रिट, वाह, कमाल, सुपरब जैसे कमेंट्स के साथ चैयरअप कर रहे हैं. नीना की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा- वाह नीना जी. वहीं अन्य यूजर ने लिखा- आपको इसकी जरूरत भी नहीं है, लेकिन फिट रहना सबके लिए अच्छी बात है.
बता दें कि नीना गुप्ता बीते दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आई थीं. अब जल्द ही वह अपनी अगली फिल्म ‘वध’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार एक साथ एक स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर संजय मिश्रा और नीना गुप्ता दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Neena Gupta
शादीशुदा साउथ एक्ट्रेस से चल रहा आमिर खान के भांजे इमरान खान का अफेयर! इस अंदाज साथ दिखे दोनों, देखिए PICS
कियारा से पहले पवन सिंह की Ex बनी दुल्हन! मिल रही पावरस्टार से शादी की सलाह, बॉयफ्रेंड पर लगा चुकी गंभीर आरोप
Rewa News: नए स्वरूप में दिखेगा नैकहाई शौर्य स्थल, रीवा राज्य के रक्षक योद्धाओं की सहेजी जाएंगी स्मृतियां