होम /न्यूज /मनोरंजन /VIDEO: मां नीतू संग 'जी हुजूर' करते दिखे रणबीर कपूर, वाणी और मर्जी ने भी दिया साथ

VIDEO: मां नीतू संग 'जी हुजूर' करते दिखे रणबीर कपूर, वाणी और मर्जी ने भी दिया साथ

रणबीर कपूर ने मां नीतू संग किया डांस 
(फोटो साभार इंस्टाग्राम: @neetu54)

रणबीर कपूर ने मां नीतू संग किया डांस (फोटो साभार इंस्टाग्राम: @neetu54)

रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में रणबीर अपनी मां नीतू कपूर और वाणी संग अपन ...अधिक पढ़ें

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. जल्द ही दोनों को नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ,कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी (Marzi Pestonji) और नोरा फतेही ( Nora Fatehi) के किड्स डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ (Dance Deewane Juniors) में फिल्म को प्रमोशन करते हुए देखा जाएगा. बता दें कि रणबीर-वाणी शो के ग्रैंड फिनाले के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.

इसी बीच डांस रियलिटी शो की जजों में से एक नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर के शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड का हिस्सा बनने पर अपना उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटे रणबीर के शो में शामिल होने की जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने कई फोटो और वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “देखो यहां ‘डांस दीवाने जूनियर’ ग्रैंड फिनाले के लिए कौन है” .

Instagram Printshot

नीतू संग किया डांस
मां नीतू संग पोज देते हुए इंडो-वेस्टर्न ब्लैक प्रिंटेड आउटफिट में रणबीर बेहद डैशिंग लगे. वहीं वाणी कपूर अपनी चमचमाती गुलाबी ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं. नीली साड़ी में नीतू सिंह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

नीतू ने अपने पोस्ट एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे रणबीर के संग ‘जी हुजूर’ गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं. सेट पर इन दोनों के अलावा वाणी और मर्जी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के बाद नीतू कपूर ने रणबीर, वाणी और मर्जी पेस्तोनजी के साथ एक ग्रुप-सेल्फी भी साझा की हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “घर में शमशेरा”.

‘डांस दीवाने जूनियर’ समाप्ति की ओर
आपको बता दें कि ‘डांस दीवाने जूनियर’ अपने अंतिम चरण पर है. इसका फिनाले एपिसोड 16 और 17 जुलाई स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं. शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.

रणबीर की आने वाली फिल्म
अब रणबीर की फिल्म की बात करें तो,डायरेक्टर करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) के निर्देशन में बनी ‘शमशेरा’ (Shamshera) 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.इस फिल्म के अलावा अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी साथ दिखाई देंगे.इसके इतर फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे.

Tags: Dance Deewane, Neetu Kapoor, Ranbir kapoor, Vaani Kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें