होम /न्यूज /मनोरंजन /नीतू कपूर ने बताई पति ऋषि कपूर की आखिरी 2 इच्छाएं, दिवंगत अभिनेता की ये ख्वाहिशें रह गईं अधूरी

नीतू कपूर ने बताई पति ऋषि कपूर की आखिरी 2 इच्छाएं, दिवंगत अभिनेता की ये ख्वाहिशें रह गईं अधूरी

नीतू  कपूर ने दिवंगत ऋषि कपूर की दो इच्छाओं के बारे में बताया है.
(फोटो साभारः  Instagram @neetu54)

नीतू कपूर ने दिवंगत ऋषि कपूर की दो इच्छाओं के बारे में बताया है. (फोटो साभारः Instagram @neetu54)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने दिवंगत ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Desires) की दो इच्छाओं का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ऋ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अगर जिंदा होते तो शनिवार को 69 साल के हो जाते. उनकी 69वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके परिवार, दोस्तों और फैंस ने उन्हें प्यार से याद किया. ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी (Rishi Kapoor Birthday Anniversary) से कुछ दिन पहले उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने उन्हें याद किया और उनके बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने ऋषि कपूर की दो इच्छाएं भी बताई.

    नीतू कपूर (Neetu Kapoor Interview) ने खुलासा किया कि ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की शादी अपने पाली हिल वाले बंगले ‘कृष्णाराज’ में करवाने चाहते थे. ऋषि कपूर लगभग 35 साल से अपने बच्चों रणबीर और रिद्धिमा के साथ यहां रह रहे थे. हाल में इस बंगले को रिडेवेलप भी किया गया है. द क्विंट से बात करते हुए नीतू ने ऋषि की दो सबसे बड़ी इच्छाओं के बारे में बताया.

    नीतू कपूर ने कहा, “एक रणबीर को अपनी शादी के दिन पेशावरी परंपरा में एक टर्बन और एक ब्रोच के साथ पगड़ी के साथ एक घोड़ी पर सवार होते हुए देखना था. वह इसे लेकर बहुत ही इमोशनल थे, वह कहते रहते थे- किसी दिन, मुझे हमारे बेटे को घोड़ी पर बैठे हुए देखना है.”

    नीतू कपूर ने कहा कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Desires) की दूसरी इच्छा थी कृष्णाराज हाउस को रिडेवेलप और कंप्लीट किया जाए. इसमें रिद्धिमा, रणबीर और ऋषि-नीतू के लिए तीन अलग-अलग अपार्टमेंट बनाने चाहते थे. उन्होंने आगे कहा कि ऋषि ने यह भी कहा था कि जबतक कोविड -19 चलेगा तबतक हर मिनट इसकी निगरानी करेंगे और हर रोज साइट का दौरा करेंगे.

    ऋषि कपूर ने अपना 69वां जन्मदिन कैसे मनाते? इस पर नीतू कपूर ने कहा, “ओह, मुझे यकीन है कि वह हमेशा की तरह खुद को एक नया सूट पहनते. उन्हें तैयार होने में दो घंटे लगते थे, जबकि मुझे मैक्सिमम एक घंटा लगता था. उन्हें सभी रंगों के कपड़े बहुत पसंद थे. मुझे नहीं पता कि उनकी अलमारी में अभी भी कितने सूट और जैकेट हैं, जिनपर प्राइस टैग लगे हैं और बिना पहने हुए हैं. वह हर कलर के जूते भी पहनते थे.”

    Tags: Neetu Kapoor, Rishi kapoor

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें