नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक साथ कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. रवि टंडन (Ravi Tandon) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘खेल खेल में’ को रिलीज हुए 47 बरस बीत गए. इस फिल्म में ऋषि और नीतू के अलावा राकेश रोशन, अरुणा ईरानी, इफ्तेखार भी थे. 16 मई 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म को सचिन भौमिक ने लिखा था. इस फिल्म के 47 बरस पूरे होने पर नीतू ने फिल्म की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर प्यार भरे दिनों को याद किया है.
रवि मल्होत्रा ने थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘खेल खेल में’ में 1975 में बनाई थी. इस फिल्म में नीतू कपूर और ऋषि कपूर लीड रोल में स्टूडेंट की भूमिका में थे. रोमांस से भरपूर इस फिल्म दो गाने बेहद मशहूर हैं. इन गानों को आज भी गाया और सुना जाता है. ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’ और ‘एक मैं और एक तू’ ये दोनों गाने प्रेमियों की जुबान पर रहते हैं. इस फिल्म में संगीत आर डी बर्मन ने दिया था जबकि बोल गुलशन बावरा ने लिखे थे.
‘खेल खेल में’ के 47 साल
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘खेल खेल में’ फिल्म की दो तस्वीरें शेयर की हैं. फिल्म के दो सीन के दौरान ली गई इन थ्रोबैक तस्वीरों में नीतू और ऋषि कपूर दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं. नीतू ने इंस्टा स्टोरी पर इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘खेल खेल में’के 47 साल. इसके साथ ही दो हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार भरे दिनों को याद किया.
नीतू कपूर-ऋषि कपूर की हिट थी जोड़ी
ऋषि कपूर भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन नीतू कपूर के दिल में वह जिंदा हैं. ऐसा कोई मौका नहीं होता जब वे उन्हें याद नहीं करतीं. गाहे-बेगाहे पुराने दिनों की यादें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी ने एक साथ ‘जहरीला इंसान’, ‘जिंदा दिल’, ‘रफू चक्कर’, ‘दूसरा आदमी’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘झूठा कहीं का’, ‘अंजाने में’, ‘धन दौलत’, ‘दो दूनी चार’, ‘बेशरम’ जैसी फिल्मों में काम किया. इनकी पर्सनल केमिस्ट्री फिल्मों में जान डाल देती थी.
ये भी पढ़िए-रणवीर सिंह ने किया नीतू कपूर के साथ डांस, रिद्धिमा कपूर बोलीं- ‘ये तो बहुत प्यारा है’
नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने 1980 में शादी कर ली. इनके दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं. इनके दोनों बच्चों की भी शादी हो चुकी है. 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लड़ते हुए ऋषि की जान चली गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Neetu Kapoor, Rishi kapoor