नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की जोड़ी बॉलीवुड की लवेबल और सक्सेसफुल कपल में से एक मानी जाती है. आज ऋषि के जाने का गम नीतू को बुरी तरह सता रहा है. हो भी क्यों ना आखिर आज ही दिन वह कपूर खानदान की बहू बनकर आई थीं. 22 जनवरी 1980 में नीतू और ऋषि की प्रेम कहानी को अंजाम मिला था. नीतू ने ऋषि के साथ कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर ली गईं मजेदार तस्वीरों को शेयर कर अपने पति के साथ बिताए गए खुशी के पलों को याद किया हैं.
नीतू कपूर-ऋषि कपूर की शादी की सालगिरह !
नीतू कपूर इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के साथ ठहाकों वाली तस्वीर शेयर कर उन्हें याद कर रहीं है. ‘द कपिल शर्मा शो’ पर ली गई तस्वीर को शेयर कर नीतू ने कैप्शन में लिखा ‘In Remembrance’ और हार्ट इमोजी शेयर किया है. इस तस्वीर पर बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और महीप कपूर ने हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार जताया है. विक्की कौशल ने भी लाइक किया है. साथ ही फैन इस तस्वीर पर कमेंट कर दिवंगत एक्टर को याद कर रहे हैं. एक ने लिखा‘ मोस्ट ब्यूटीफुल कपल’ तो दूसरे ने लिखा ‘ये सबसे क्यूटेस्ट एपिसोड था जिसे मैंने देखा था..आप दोनों सच्चे स्वीटहार्ट थे’.
रणबीर कपूर ने मम्मी की तस्वीर की शेयर
वहीं, ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी मम्मी की इस तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर पर्पल हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है.
कपिल शर्मा शो पर ली गई तस्वीरें
नीतू कपूर और ऋषि कपूर कुछ साल पहले कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर गए थे. मस्त मौला बिंदास, हर बात में हंसने का बहाना खोज लेने वाले ऋषि ने नीतू सिंह के साथ की कई यादों को शेयर कर खूब ठहाके लगाए थे. कपिल शर्मा के शो पर ली गई इन तस्वीरों में दोनों एक्टरर्स की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने एक साथ ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘कभी कभी’, ‘खेल खेल में’, जैसी कई शानदार फिल्मों में साथ काम किया था. कैंसर की बीमारी से जूझते हुए 30 अप्रैल 2020 में ऋषि ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. नीतू अक्सर इंस्टाग्राम पर ऋषि के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Neetu Kapoor, Neetu Singh, Ranbir kapoor, Riddhima kapoor, Rishi kapoor