नीतू कपूर अपनी पोती को देखने अस्पताल पहुंचीं. (फोटो साभारः viral bhayani)
मुंबईः कपूर खानदान और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है. जिसमें नीतू कपूर (Neetu Kapoor) तो सातवें आसमान पर हैं. क्योंकि उनके बेटे और बहू यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पैरेंट्स जो बन गए हैं. आलिया ने बेटी को जन्म दिया है और जब से यह खबर सामने आई है उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी कई स्टार्स ने रणबीर-आलिया को पैरेंट्स बनने पर बधाई दी है. वहीं कपल के फैन यह जानना चाहते हैं कि कपूर खानदान की नई सदस्य अपने मम्मी-पापा में से किसकी तरह दिखती है. इस सवाल का जवाब अब दादी नीतू कपूर ने दिया है.
रणबीर-आलिया की बेटी के जन्म के बाद नीतू कपूर को अस्पताल के बाहर पैपराजी ने कैमरे में कैद किया. इसी दौरान एक ने सवाल किया कि बेटी रणबीर या आलिया किस पर कई है और आलिया की तबीयत अब कैसी है? जवाब में दिग्गज अभिनेत्री ने बताया कि आखिर उनकी पोती अपने मां-पापा में से किस पर गई है.
नीतू कपूर को देखते ही पैपराजी ने उन्हें बधाई देना और उनसे बातचीत करना शुरू कर दिया. नीतू भी जब भी पैपराजी से मिलती हैं, बहुत ही प्यार से बात करती हैं. इसी दौरान एक पैपराजी ने नीतू से उनकी तबीयत पूछी और फिर शुरू हो गई सवालों की बौछार. एक ने अभिनेत्री से पूछा- रणबीर-आलिया को बेटी हुई है, आपको कैसा लग रहा है? जवाब में उन्होंने कहा- तुम लोग मुझसे हमेशा ऐसा क्यों पूछते हो, कैसा लग रहा है. अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं. बहुत ज्यादा.
View this post on Instagram
इसके बाद एक पैपराजी ने पूछा कि आलिया की बेटी कैसी है, जवाब में नीतू कहतू हैं- एक दम फर्स्ट क्लास. वह दोनों पूरी तरह से ठीक हैं. तभी एक ने पूछा- ‘किस पर गई है बेटी?’ इस पर अभिनेत्री ने कहा- ‘अभी सुबह ही तो हुई है. आज ही, अभी तो बहुत छोटी है, पता नहीं अभी. लेकिन, बहुत क्यूट है.’ इस दौरान नीतू बहुत खुश भी दिखाई दीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Neetu Kapoor, Neetu Singh, Ranbir kapoor