30 साल बाद जयपुर के मंदिर में नीतू कपूर ने की यादें ताजा. (फोटो साभार: नीतू कपूर इंस्टाग्राम)
मुंबई. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) हसबैंड ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को अक्सर याद करती रहती हैं और उनसे जुड़े फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर जयपुर के एक मंदिर का फोटो शेयर किया है. इस फोटो के साथ उन्होंने ऋषि और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक पुराना फोटो शेयर किया है. नीतू 30 साल बाद उसी मंदिर में गई थीं, जहां कभी ऋषि पहुंचे थे.
नीतू कपूर ने जो फोटो शेयर किया है वह जयपुर के पदमपुरा जैन मंदिर का है. यहां पर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल के साथ ऋषि 30 साल पहले आए थे. तब उनके साथ रणबीर कपूर भी थे. इस फोटो में ऋषि रेड ब्लू टी शर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं रणबीर येलो जैकेट में दिखाई दे रहे हैं.
30 साल बाद फिर वहीं…
नीतू कपूर ने हाल ही जयपुर विजिट की इस दौरान वे राज बंसल के साथ फिर से जैन मंदिर गईं. यहां पर उन्होंने उसी जगह पर फोटो खिंचवाया. इस बार फोटो में वे ऋषि की जगह खड़ी नजर आईं. राज बंसल के साथ इस बार फोटो में उनका बेटा था. नीतू ने फोटो के साथ लिखा, ’30 साल बाद फिर से वही मंदिर गई. राजबंसल और उनके बेटे के साथ.’ नीतू इस दौरान शॉल ओढ़े नजर आईं. ऋषि कपूर के फैंस को यह फोटो काफी पंसद आ रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आई थीं. इसके साथ ही वे बीते दिनों दादी भी बनी हैं. रणबीर और आलिया भट्ट के घर 6 नवम्बर को बेटी राहा ने जन्म लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Neetu Singh, Ranbir kapoor, Rishi kapoor