Mahesh Bhatt Soni Razdan Wedding Anniversary: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने 14 अप्रैल को अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. रणबीर-आलिया की शादी के बाद कपूर और भट्ट परिवार भी अब एक रिश्ते में बंध गया है और आलिया-रणबीर की शादी (Ranbir-Alia Wedding) के बाद दोनों परिवारों के बीच की बॉन्डिंग भी दिखने लगी है. जिसका सबूत है नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का हालिया पोस्ट, जो उन्होंने महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सोनी राजदान (Soni Razdan) की 37वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया है.
आलिया भट्ट की सास यानी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘समधी-समधन’ महेश भट्ट और सोनी राजदान को शादी की 37वीं सालगिरह पर बधाई दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हैप्पी एनिवर्सरी समधन और समधी जी. लव और हग.’ नीतू कपूर के पोस्ट की अब हर तरफ खूब चर्चा हो रही है.
नीतू कपूर के साथ ही उनकी बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी सेम फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए महेश भट्ट और सोनी राजदान को स्पेशल डे पर बधाई दी है. इससे पहले आज, सोनी राजदान ने भी अपने पति महेश भट्ट के साथ अपनी अनसीन फोटोज शेयर करते हुए उनके लिए एक बेहद खास नोट लिखा था.
पहली फोटो में दोनों साथ में बैठे नजर आ रहे हैं. जहां सोनी कुछ बात करने में व्यस्त हैं तो वहीं महेश भट्ट कैमरे की ओर देख रहे हैं. दूसरी फोटो में सोनी राजदान और महेश भट्ट दोनों ही साथ में पोज दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा- न उम्र उसे मुरझा सकती है और न रीति उसकी अनंत विविधता को बासी कर सकती है. क्लियोपेट्रा के बारे में यह उद्धरण हमारी शादी पर भी लागू हो सकता है. हैप्पी एनिवर्सरी ओल्ड चैप. आगे कई और मजेदार समय के लिए चीयर्स.’
गौरतलब है कि सोनी राजदान और नीतू कपूर बीते कुछ दिनों पहले ही समधन बनी हैं. 14 अप्रैल को रणबीर-आलिया ने रणबीर के बांद्रा स्थित वास्तु अपार्टमेंट में शादी की. जिसकी तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कपल की शादी में लव रंजन, आदित्य सील, अनुष्का रंजन, करण जौहर, करीना कपूर खान, अयान मुखर्जी जैसे सितारे पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Mahesh bhatt, Neetu Kapoor, Soni razdan