तस्वीरों में दिखा नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोमांटिक अंदाज (फोटो साभार: Instagram@nehakakkar)
मुंबई: हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने सोमवार को दिवाली के साथ अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सिरी भी सेलिब्रेट की. नेहा ने खुद अपने फैन्स के साथ ये खुशी साझा की है. इस खास दिन पर नेहा अपने परिवार के साथ खुशियों को एंजॉय करती नजर आईं.
दिवाली सेलिब्रेशन और फिर इस लवली कपल की वेडिंग एनिवर्सिरी भी तो फैंस के लिए डबल खुशी का दिल था. इस मौके पर नेहा अपने परिवार के साथ नजर आईं. नेहा और रोहनप्रीत ने इस खास अवसर पर मैचिंग आउटफिट पहने. नेहा ने बताया कि सभी के आउटफिट खुद नेहा ने ही सेलेक्ट किए हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने एक डांसिंग वीडियो भी फैंस के साथ साझा किया है साथ ही अपने फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं.
शेयर की फैमिली फोटो
खुशियों के इस पर्व पर नेहा ने व्हाइट कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट अपने लिए सेलेक्ट किया. जिसमें नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसके ऊपर एक्ट्रेस ने ग्रीन दुपट्टा और ग्रीन चूड़ियां भी पहनी. वहीं रोहनप्रीत इस मौके पर ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ता, पैजामा और ग्रीन पगड़ी में नजर आए. नेहा ने एक फैमिली फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके साथ उनके भाई टोनी कक्कड़, उनके माता-पिता नीति कक्कड़ और ऋषिकेश कक्कड़ नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो पर प्यार लूटा रहे फैंस
बता दें कि शेयर किए गए वीडियो के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा, हमें शादी की बधाई. वीडियो में नेहा को रोहनप्रीत से कहते सुना जा सकता है, ‘लव यू।‘ दोनों साथ में हैप्पी दिवाली कहते हैं और आखिर में नेहा बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर थिरकती हुई नजर आती हैं. नेहा के फैंस को उनका ये वीडिया काफी पसंद आ रहा है. फैंस इस वीडियो पर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, आप दोनों बहुत ही क्यूट हैं. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, हैप्पी एनिवर्सिरी, गॉड ब्लेस यू। एक अन्य यूजर ने लिखा, हमेशा साथ में खुश रहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Neha Kakkar