नेहा कक्कड़ के एक फैन क्लब की ओर से ये वेडिंग कार्ड शेयर किए गए हैं (फोटो साभारः इंस्टाग्राम- @neheartpreeti)
नई दिल्ली. अपनी आवाज से बॉलीवुड में हंगामा मचा रहीं सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जब से नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है, तब से सोशल मीडिया पर नेहा की तस्वीरें कहर बरपाती हुई नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में नेहा ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहनप्रीत के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था, जिसके बाद से लोग इन दोनों सेलेब्स की शादी की तारीख के इंतजार में बैठे थे, जो अब सामने आ चुका है.
वायरल हो रहा है वेडिंग कार्ड
इंस्टाग्राम पर नेहा और रोहनप्रीत के एक फैन क्लब की ओर से दोनों की शादी का वेडिंग कार्ड शेयर किए गए हैं. इस कार्ड में क्लियर नजर आ रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत 26 अक्टूबर को पंजाब में शादी करने जा रहे हैं, हालांकि अब तक नेहा या रोहनप्रीत की ओर से ऑफिशियली किसी भी तरह का वेडिंग कार्ड शेयर नहीं किया गया है, ऐसे में यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि यह कार्ड कितना रियल है या कितना एडिटेड. अब ये वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Marriage, Neha Kakkar