होम /न्यूज /मनोरंजन /नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह को लेकर बताया सच!, #NehuPreet के लिए कही ये बात

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह को लेकर बताया सच!, #NehuPreet के लिए कही ये बात

नेहा का ये मचअवेटेड सॉन्ग आज रिलीज हो गया है. फोटो साभार- @nehakakkar/Instagram

नेहा का ये मचअवेटेड सॉन्ग आज रिलीज हो गया है. फोटो साभार- @nehakakkar/Instagram

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इससे पहले भी कई बार अपनी निजी जिंदगी की मदद अपनी प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए लेती रही ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने पहले अपनी शादी की अफवाहों पर चुप्पी साधी और जब शोर होने लगा तो उन्होंने एक सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के लिए अपने प्यार का इजहार किया. लोगों ने उन्हें बधाईयां देने शुरू कीं, लेकिन हाल ही में नेहा ने फिर एक पोस्ट किया, जिसके बाद इनकी शादी को लेकर लोग कन्फ्यूज हो गए. अपनी इस पोस्ट में वह लगातार #NehuPreet हैशटैग दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.

    दरअसल, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ हाल ही में जिन तस्वीरों को शेयर किया है, उसमें #NehuPreet हैशटेग का इस्तेमाल किया है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- रोहनप्रीत और नेहू एक साथ #NehuPreet हैं. लेकिन मेरे दिमाग में हर समय रोहू रहता है, जिसके कारण मैंने अपने कैप्शन में रोहप्रीत लिखा था. अभी-अभी मैंने इसे सुधारा. तो मेरे सभी नेहार्ट और रोहू के प्रशंसक, हम #NehuPreet के साथ हैं.

    Neha Kakkar, Rohanpreet Singh, Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Relationship, Social Media, Viral Post, News 18, Network 18, नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह, नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह रिलेशनशिप, सोशल मीडिया, वायरल पोस्ट, न्यूज 18, नेटवर्क 18

    नेहा की ये कहानी भी लोगों को समझ नहीं आ रही हैं. नेहा ने बुधवार (14 अक्टूबर) को अपने आने वाले गाने 'नेहू दा व्याह' का पोस्टर शेयर किया था, जिसके बाद सिंगर विशाल ददलानी के साथ-साथ फैंस भी कन्फ्यूज हो गए थे.









    View this post on Instagram





    #NehuDaVyah by #NehaKakkar featuring My Rohu @rohanpreetsingh ♥️ 21st October #NehuPreet


    A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on






    विशाल ददलानी ने नेहा की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'अब मैं फिर से कन्फ्यूज हो गया हूं.' उन्होंने लिखा, 'ये शादी है, नया गाना है या कोई फिल्म है? साफ-साफ बताओ दोस्तों कपड़े सिलवाने हैं या डाउनलोड/स्ट्रीम/लाइक/शेयर करना है.' वहीं, रैपर बादशाह ने कमेंट करते हुए लिखा है- 'बड़ी कन्फ्यूजन है.'

    फैंस का मानना है कि ये पूरा माहौल उनकी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'नेहा दा व्याह' को लॉन्च करने बनाया जा रहा है. नेहा इससे पहले भी कई बार अपनी निजी जिंदगी की मदद अपनी प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए लेती रही हैं.

    Tags: Neha Kakkar

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें