बाहुबली के फैंस के लिए खुशखबरी है. अब वह अपनी पसंदीदा फिल्म की नई सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. नेटफ्लिकस इस फ्रेंचाइजी का प्रीक्वल लेकर आ रहा है. इस प्रीक्वल में शिवगामी का सफर दिखाया जाएगा. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इसकी घोषणा की है. इसके दो एडिशन बनने की बात कही गई है. इनका नाम होगा बाहुबली बिफोर द बिगनिंग. ये
और बाहुबली द कन्क्लूजन का प्रीक्वल होगी. ये प्रीक्वल आनंद नीलकंठन की किताब द राइज ऑफ शिवगामी पर आधारित है.
इस सीरीज में नौ एपिसोड होंगे. इसमें
के एक विद्रोही लड़की से एक प्रभावशाली रानी बनने का सफर दिखाया जाएगा. इस सीरीज में एस.एस राजमौली के साथ देव कट्टा और प्रवीण सतारू अहम भूमिका में होंगे.
बाहुबली’ के निर्माण की जिम्मेदारी आर्का मीडिया वर्क्स ने ली है. अब देखना होगा कि कटप्पा और शिवगामी की कहानी के बारे में क्या कुछ और जानने को मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 03, 2018, 22:01 IST