सिकंदर खेर ने फिल्म 'वुडस्टॉक विला' से डेब्यू किया था. (फोटो साभार: Instagram@sikandarkher@anupampkher)
नई दिल्ली: अनुपम खेर (Anupam Kher) जब अपने बेटे सिकंदर खेर के साथ न्यूज18 इंडिया के कॉन्फ्रेंस News18 Showreel के मंच पर पधारे, तो वह एक ऐतिहासिक लम्हा था, क्योंकि पिता-पुत्र की जोड़ी पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर एक-साथ उपस्थित हुई थी. अनुपम खेर की तरह उनके बेटे सिकंदर खेर भी एक बेहतरीन एक्टर हैं. अनुपम खेर ने भी मंच पर उनकी एक्टिंग की तारीफ की.
सिकंदर से जब पूछा गया कि उम्दा कलाकारों के बेटे होने की वजह से कभी उन पर दबाव तो नहीं आया, तो एक्टर ने कहा- ‘कभी नहीं’. इस पर अनुपम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दबाव में वह आता है जो अच्छा एक्टर नहीं होता है. उन्होंने बेटे को देश के सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक बताया.
अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें सिकंदर का कौन सा किरदार अच्छा लगा था? वे कहते हैं, ‘सिकंदर रोल चुनते हैं. मुझे जो काम मिलता है, मैं कर लेता हूं. लेकिन, सिकंदर के साथ ऐसा नहीं है. उन्होंने ‘मोनिका ओह माई डार्लिंग’ में जो रोल निभाया, उसके लिए मुझे उनका रिव्यू मिला, वैसा मुझे भी आज तक नहीं मिला. इस पर मुझे अच्छा भी लगा और थोड़ी ईर्ष्या भी हुई (हंसते हुए). इसके अलावा, ‘आर्या’ जो वेब सीरीज आई थी, उसमें भी इनका किरदार मुझे बहुत अच्छा लगा.’
बता दें कि सिकंदर खेर ने साल 2008 में फिल्म ‘वुडस्टॉक विला’ से डेब्यू किया था. वे बाद में ‘खेले हम जी जान से’, ‘प्लेयर्स’, ‘औरंगजेब’, ‘तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव’ और ‘द जोया फैक्टर’, ‘रॉ’ जैसी फिल्मों में नजर आए. एक्टर को साल 2020 में वेब सीरीज ‘आर्या’ में एक अहम रोल निभाते हुए देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupam kher, News18 Showreel
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!
कोई कमर में हाथ डाले तो कोई हाथ पकड़े... जब रानी चटर्जी हो गई थीं शूटिंग के दौरान अनकंफर्टेबल; सुनाई आपबीती!
Dal Churma: भैंरू बाबा का लक्खी मेला, JCB से बनाया जा रहा है 350 क्विंटल स्पेशल चूरमा, PHOTOS