कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@kartikaaryan)
नई दिल्ली: न्यूज18 इंडिया के अधिवेशन News18 Showreel में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. जब उनसे पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश के लिए उन्हें किस तरह का संघर्ष करना पड़ा, तो वे बोले, ‘मेरे मम्मी-पापा डॉक्टर हैं, उनका सपना था कि मैं भी उनकी तरह डॉक्टर या इंजीनियर बनूं. अगर मैं सीधा-सीधा बता देता कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं तो मेरी फैमिली कभी इसकी अनुमति नहीं देती.’
कार्तिक आर्यन को पता था कि वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बहाने मुंबई पहुंच सकते हैं. वे कहते हैं, ‘मैंने इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम के बहाने मुंबई आने-जाने का तरीका निकाला.’ एक्टर ने नवी मुंबई के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया. कॉलेज में सबको पता चल गया था कि उनकी पढ़ाई में रुचि नहीं है.
कार्तिक को फिल्में देखकर एक्टर बनने का आइडिया आया था. उनसे जब पूछ गया कि वे फिल्मों के लिए ऑडिशन कैसे देते थे, तो उन्होंने बताया कि वे फेसबुक पर ऑडिशन के बारे में सर्च करते थे. जब भी एड या फिल्म के ऑडिशन के बारे में पता चलता था, तो सीधा ऑडिशन देने के लिए पहुंच जाते थे.
कार्तिक कहते हैं, ‘हफ्ते में करीब 2 बार ऑडिशन देने जाता था. डेढ़ साल बाद पहला ऑडिशन क्रैक हुआ था. पहले ऑडिशन में सफल होने के बाद 1500 रुपये का चैक मिला था.’ उन्होंने काफी रिजेक्शन का सामना किया था. उन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद लगता था कि वे सही लाइन में हैं भी या नहीं? लेकिन उन्हें खुद पर भरोसा था. बता दें कि कार्तिक आर्यन अगली बार फिल्म ‘फ्रेडी’ में नजर आएंगे, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kartik aaryan, News18 Showreel
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...
आज 3 घंटे के भीतर 2 टी20 मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से मुकाबला