'सलाम वेंकी' 9 दिसंबर को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@kajol)
नई दिल्ली: रेवती की बाकी फिल्मों की तरह ‘सलाम वेंकी’ की स्टार कास्ट भी काफी दिलचस्प है. जब News18 Showreel के मंच पर रेवती से पूछा गया कि वे अपनी फिल्मों के लिए कलाकारों का चयन कैसे करती हैं, तो डायरेक्टर ने ‘सलाम वेंकी’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस फिल्म की एक जर्नी थी. किताब ‘द लास्ट हुर्रा’ (The Last Hurrah) साल 2007 में मेरे हाथ आई थी, लेकिन तब इसे लेकर कुछ काम नहीं हुआ था.’
वे आगे बताती हैं, ‘मैं 2-3 साल इस पर काम करती रही, क्योंकि किताब एक लड़के की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसका एक बीमारी की वजह से साल 2004 में देहांत हो गया था. उस लड़के की मां ने सोचा कि बेटे के बर्थडे पर उनकी शानदार जर्नी पर एक किताब लानी चाहिए.’
रेवती ने याद करते हुए कहा, ‘मैं काजोल के पास गई, तो उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया. वे ऐसे बच्चे की मां का रोल निभाना नहीं चाहती थीं जो किसी बीमारी या यौन शोषण से पीड़ित हो.’ रेवती ने उनसे फिल्म की कहानी सुनने का अनुरोध किया. स्क्रिप्ट सुनने के बाद काजोल के अंदर का एक्टर जाग उठा और वे फिल्म करने के लिए राजी हो गईं.’
फिल्म से जुड़ी कई शानदार बातें हैं. रेवती ने फिर जिस किसी भी एक्टर से बात की, वे फिल्म की किसी-न-किसी चीज से जुड़ाव महसूस करते हैं. राहुल बोस ऑर्गन डोनेशन के काम से जुड़े रहे हैं. राजीव खंडेलवाल को फिल्म का कोई दूसरा कॉन्सेप्ट पसंद आया था. बता दें कि ‘सलाम वेंकी’ 9 दिसंबर को रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kajol, News18 Showreel
क्या आप खाते हैं दूध के साथ बासी रोटी? रात में खाएंगे तो होंगे कई सेहत लाभ, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...