तिग्मांशु धुलिया ने साउथ की फिल्मों के हिट होने का राज बताया.
मुंबई. News18 Showreel Tigmanshu Dhulia: तिग्मांशु धुलिया ने न्यूज 18 शो रील में फिल्म की स्क्रिप्ट बदलने, नए एक्टर्स के व्यवहार और ओटीटी कंटेंट को लेकर बात की. तिग्मांशु ने फिल्मों से गानों के गायब होने पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा, ओटीटी मे कंटेट को निचोड़ सकते है, समय ज्यादा है. हमारे देश मे पिक्चर मे इंटरवल होता है, स्क्रिप्टिंग के तरीके मे फर्क है. सवा दो घंटे होते हैं. प्लॉट को ही आगे बढाना होता है, जिसके चक्कर मे गाने गायब हो गये है. मुझ बुरा लगता है गानो का चला जाना, वो यूनिक चीज थी हमारी.”
तिग्मांशु धुलिया ने आगे कहा, “ओटीटी मे कहानी को निचोड़ सकते हैं. ओटीटी इज आल अबाउट शोइंग द वर्ल्ड. ओटीटी में डिटेलिंग है. ओटीटी इसका मौका देती है. अब की फिल्मों में डिटेलिंग नहीं होती है. ‘दिल चाहता है’ एक फिल्म आई थी, जिसमें डिटेलिंग देखने को मिली. उसमें कल्चर की डिटेलिंग थी.”
News18 Showreel: तिग्मांशु धुलिया अब भी कर रहे हैं संघर्ष, बोले- ‘ऑडियंस का स्तर बहुत गिर गया’
तिग्मांशु धुलिया ने नए एक्टर्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “90 पर्सेंट फ्रेश एक्टर को एक्सपीरिएंस नहीं होता. एकाग्रता का स्तर बहुत कम है. अभी बोला वो भूल गया, कई बार ऐसा हु. मैने सोचा कैसे भूल रहा है. ये टिक टॉक और फोन पर लगे रहने की वजह से हैं. ये लोग पढ़ते कहां हैं., मेंटल पर असर कर रहा है. आज की जनरेशन में ये प्राब्लम है, कंस्ट्रेशन लेवल जीरो है. क्या सवाल होते हैं, नहीं पता. 62 पर्सेंट आ गए तो बहुत बड़ी बात थी.”
तिग्मांशु धुलिया ने ओटीटी को लेकर कहा, “ओटीटी पर अश्लीलता है. अरे आप खुद देखते हैं. थिएटर मे गाली गलौच होती है तो हमको दिक्कत होती है. मेरी फिल्म में एक भी गाली नहीं है. ओटीटी पर आई तो मैने किया क्योकि अकेले में आपको गाली मे मजा आता है, लेकिन बीबी बच्चे होते है तो दिक्कत होती है.”
तिग्मांशु धुलिया ने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के लेकर भी अपने पक्ष रखे. उन्होंने कहा, “बॉलीवुड फिल्में कहां चल रही हैं. पिक्चर तो नही चल रही है, साउथ की फिल्में चल रही हैं. सभी नहीं, उनकी लास्ट 5-6 बड़ी फिल्में है. वो पालिटिक्स है बॉस, उनके सारे हीरो दलित हैं, इसलिए चल रही है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: News18 Showreel, Ott
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...
आज 3 घंटे के भीतर 2 टी20 मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से मुकाबला