वाणी कपूर को जानवरों से काफी प्यार है. (फोटो साभारः Instagram @_vaanikapoor_)
मुंबई. News18 Showreel Vaani Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने न्यूज 18 ‘शो रील’ में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अपने बचपन, फैमिली, फैंस और फिल्मों को लेकर बात की. उन्होंने जानवरों के प्रति अपने लगाव के बारे में भी बात की. वाणी बताया कि उनके घर को मिनी जू यानी चिड़ियाघर क्यों कहा जाता था. वाणी ने कहा, “बहुत ही अनोखी कहानी और बहुत ही अनोखा बचपन रहा है मेरा. मैं इसको बहुत ज्यादा एहमियत देती हैं. जब मैं बस से स्कूल जाती थी, तो हर स्कूल के बच्चे मेरी ओर इशारा करते हुए कहते थे- अरे ये तो जू में रहती है- मैं अपने पैरेंट्स से पूछती थी कि हमारे घर को लोग जानवरों घर क्यों कहते हैं?”
वाणी कपूर ने आगे कहा, “हम जानवरों के साथ रहते हैं. मेरे दोस्त और स्कूल के लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं. तब थोड़ा-थोड़ा अजीब लगता था, लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते गए, उसकी एहमियत और समझ में आई. बहुत ही खूबसूरत बचपन था. मुझे नहीं पता कि मैं अपने पैरेंट्स या बच्चों के लिए ऐसा कर पाऊंगी या नहीं. बहुत प्यार है जानवरों से.”
वाणी कपूर ने आगे कहा,”यहां तक कि मेरे पैरेंट्स बहुत कुछ किया है. हम बहुत छोटे थे. हम 6-7 साल के थे. हम अपंग जानवरों के लिए पोलियो कैंपेन करते थे. यह बहुत ही अद्भुत था.” इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके बचपन में उनके घर का काफी प्रोटेक्टिव माहौल रहा है. उन्होंने कहा,”मेरी मां आर्मी लाइन से रही हैं. उन्हें बहुत एक्सपोजपर मिला है.”
वाणी कपूर ने आगे कहा,”मेरे पिता बिजनेसमैन थे. वो काफी प्रोटेक्टिव थे. जैसे दिल्ली की पंजाबी फैमिली होती है लड़कियों को संभाल को काफी ध्यान से प्रोटेक्टिव रखते हैं कि बिगड़ न जाए, कोई बिगाड़ ना दे. पापा को था कि मैं घर से बाहर ना जाऊं, घर छोड़कर कहीं न जाऊं. वहीं रहूं, वो पूरी लाइफ मेरी देखभाल कर लेंगे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: News18 Showreel, Vaani Kapoor
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!