निम्रत कौर (Nimrat Kaur Dasvi) ने हाल ही में ‘दसवीं’ में अपने दमदार किरदार से सभी को इम्प्रेस किया, फिल्म में वह अभिषेक बच्चन और यामी गौतम के साथ नजर आई थीं. निम्रत को बिमला देवी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था और उन्होंने इसके लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था. निम्रत ने बुधवार को, इंस्टाग्राम पर एक पावरफुल नोट के साथ अपना ट्रांसफोर्मेशन लुक शेयर किया है. इसमें उन्होंने आफ्टर और बिफोर लुक भी फैंस को दिखाया है. इस नोट में उन्होंने खुद के प्रोफेशन पर ध्यान देने की इम्पोर्टेंस को भी बताया है.
तस्वीरों में निम्रत कौर (Nimrat Kaur Transformation Look) एक ही जैसे ड्रेस पहने दिख रही हैं. पहली तस्वीर में उनके ज्यादा वजन वाली झलक है, जिसे उन्होंने फिल्म ‘दसवीं’ के लिए बढ़ाया था. वहीं. दूसरी तस्वीर वजन कम होने के बाद की है. इन दोनों ही तस्वीर में अंतर साफ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निम्रत ने एक लंबा और मोटिवेशनल नोट भी लिखा है.
निम्रत कौर (Nimrat Kaur Note) ने नोट को शेयर करते हुए लिखा, “इसका अंदाजा लगाए… मेरे हजार शब्दों (नोट) को देखने के लिए स्वाइप करें यह तस्वीरें नहीं बोलेंगी.” उन्होंने नोट में लिखा, “इस उम्मीदों से भरे वक्त में, हमें हर वक्त कैसा दिखना चाहिए- लिंग, उम्र और पेशा कोई बाधा नहीं है, मैं अपनी लाइफ से एक छोटा-सा चैप्टर शेयर कर रही हूं जिसके साथ लाई ऐसी सीख जो जीवन भर चलेगी.”
निम्रत कौर ने आगे लिखा कि उनकी 10 महीने की जर्नी का कोई और वर्जन नहीं है. एक छोटे से मीडियम बॉडी के टाइप वाली महिला को ‘दसवीं’ के लिए अपना साइज बढ़ाना पड़ा. इस आइडिया स्वीकार करना संभव नहीं था. लेकिन उचित विजुअल इम्पैक्ट के लिए, उन्होंने 15 किलो से ज्यादा का वजन बढ़ाया.
Dasvi: निम्रत कौर की परफॉर्मेंस से खुश हुए बिग बी, एक्ट्रेस को दिया अपने हाथों से लिखा पत्र-गुलदस्ता
निम्रत ने आखिरी में अपने नोट में लोगों को जागरूक, संवेदनशील और सहानुभूति दिखाने वाला बनने की सलाह दी. उन्होंने लिखा, “दयालु बनो. संवेदनशील बनो. ग्रेसफुल बनो. अगर आप इसे बेहतर नहीं बना सकते तो किसी का दिन खराब मत करो. जिम्मेदार बनो. केवल अपने दिमाग और शरीर को अपना प्रोफेशन बनाओ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Actress
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा