ऐश्वर्या राय ने कल्चरल सेंट की तारीफ की है. साथ ही आमिर खान भी शो देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे.
मुंबई. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर नई पीढ़ी के लिए सबसे बेहतरीन तोहफा है. अंबानी परिवार हमारे कल्चर के लिए हमेशा अच्छा काम करते हैं. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि कुछ ऐसा बनाया जा रहा है जो नई पीढ़ी के लिए भी अच्छा तोहफा रहने वाला है. जैसे हमने अपने कल्चर पर गर्व किया है ठीक वैसे ही हमारे बच्चे भी करेंगे.’
ये शब्द ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ओपनिंग डे पर कहे. सेंटर की ओपनिंग पर यहां बॉलीवुड सितारों ने समां बांधा. इस कल्चरल सेंटर में देशभर के फोक डांस से लेकर डिश तक लोगों को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. यहां आमिर खान ने भी पहुंचकर तारीफ की है. आमिर खान ने कहा कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में अब भारत ही नहीं देशभर की संस्कृति की झलकियां मिल सकेंगी.
देश की संस्कृति की मिल सकेंगी झलकियां: ऐश्वर्या राय
अपनी बेटी अराध्या बच्चन के साथ कल्चरल सेंटर पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, ‘मैं इस खूबसूरत शाम को अंबानी परिवार के साथ सेलिब्रेट करने को लेकर उत्साहित हूं. जब से मेरी उनसे कल्चरल सेंटर के बारे में चर्चा हुई है तभी से मैं इसे देखने के लिए एक्साइटेड हूं. अंबानी परिवार हमेशा कल्चर के लिए डेडीकेटेड रहता है. नीता जी हमेशा ही अगली पीढ़ी के लिए काम किया है. अगली पीढ़ी के लिए स्कूल बनाया है. अब कल्चरल सेंटर के जरिए भी अगली पीढ़ी को जानकारी मिलेगी.’
NMACC में आमिर खान ने भी खासियत
आमिर खान ने NMACC में पहुंचकर कहा कि ‘जब से नीता और मुकेश ने मुझे इस थियेटर के बारे में बताया है तभी से मैं इसे देखना चाहता हूं. साथ ही यहां एक शो भी प्रोड्यूस किया जा रहा है. इस शाम को इस शो के बारे में भी मैं काफी उत्साहित हूं. आमिर खान ने कहा कि अब हमारे पास भी एक कल्चरल सेंटर है जहां पूरी दुनिया की बेहतरीन आर्ट्स का प्रदर्शन किया जा सकता है. भारत के डायवर्स कल्चर को भी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में प्रदर्शित किया जाएगा.’ बता दें कि हाल ही में NMACC में बॉलीवुड के सितारों ने पहुंचकर इसकी शान बढ़ाई. इस ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान और ऐश्वर्या राय जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की है.
.
प्रीमियम बाइक्स के नाम रहेगा जून-जुलाई, हो जाइये तैयार, कम दामों में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों का होगा जलवा
रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI में 5 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर, WTC Final में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
शरीर के हर अंग को तंदुरुस्त करती हैं ये 5 सब्जियां, मेटाबोलिज्म और इम्यूनिटी दोनों होता है मजबूत, बीमारियां रहती हैं दूर