'मकबूल', 'चांदनी बार', 'चीनी कम' और 'हैदर' जैसी अलग विधाओं की
फिल्मों में काम के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री ने जागरण फिल्मोत्सव (जेएफएफ) में कहा कि उन्हें शादी नहीं करने का कोई पछतावा नहीं है.
यह पूछने पर कि क्या वह सिंगल है, इस पर तब्बू (46) ने कहा, 'मैं सिंगल हूं..अगला सवाल." ऑडियंस में से एक ने अभिनेत्री के 'सिंगल' होने पर सवाल किया कि क्या कभी उन्हें लगा कि उन्होंने सिंगल रहकर सबसे अच्छा काम किया?
इस पर तब्बू ने बिना सोचे कहा, "हमेशा लगता है."
उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं दूसरा पहलू नहीं जानती तो मै कैसे कह सकती हूं कि कौन सा बेहतर है. मैं जब इसका अनुभव कर पाऊंगी केवल तभी कह पाऊंगी कि कौन सा बेहतर है." उन्होंने कहा, "मैंने कभी शादी नहीं की इसलिए, मुझे नहीं पता यह अच्छा कैसे है या बुरा कैसे है."
शादी नहीं करने का पछतावा होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने लंबी चुप्पी साध ली. फिर तब्बू ने मुस्कुराते हुए कहा, "नहीं, कभी नहीं."
फिलहाल आर एस प्रसन्ना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान खुराना के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' का पोस्टर रिलीज़, क्या आपने देखा?ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Tabu
FIRST PUBLISHED : July 01, 2018, 16:21 IST