नोरा फतेही ने यॉट पर दोस्तों संग बर्थडे मनाया. (फोटो साभारः Instagram @norafatehi)
मुंबई. Nora Fatehi Birthday: नोरा फतेही ने एक दिन पहले अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने बर्थडे को अपनी गर्ल गैंग के साथ दुबई में एक यॉट पर मनाया. इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कलरफुल फ्लॉवर प्रिंट स्कर्ट और टॉप पहने हुए हैं. वह यॉट पर खड़ी हैं और उनकी बाकी सहेलियां बैठी हुई हैं. वह यॉट पर अरेबिक डांस करती हैं. अपनी कमर को बिल्कुल अरेबिक डांस स्टाइल में मटका रही हैं. उनकी बाकी सहेलियां तालियां बजा रही हैं और उन्हें चीयर कर रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) के आगे की तरफ के एक केक रखा हुआ है. केक पर एक रॉयल कुर्सी पर एक लड़की का डिजाइन बना हुआ है. केक के बगल में फूलों के गुलदस्ते रखे हुए हैं. नोरा शुरुआत में अकेले डांस करती हैं, फिर उनकी फ्रेंडस भी उन्हें कंपनी देती हैं और उनके साथ मजेदार अरेबिक डांस करती हुईं दिखीं. इस दौरान सभी लड़कियां काफी खुश दिखाई दीं.
View this post on Instagram
नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं अंटेशन पाना चाहती थी, लेकिन अंटेशन ने मुझे पा लिया. हैशटैग बर्थडे बिहेवियर.” नोरा के इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साथ ही उनके डांस परफॉर्मेंस की भी तारीफ की.
हाल ही में, नोरा ने इंटरनेशनल रैपर निकी मिनाज के साथ कोलाबोरेट किया. जैक नाइट संग उनके म्यूजिक वीडियो ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. नोरा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने काम के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह रोमांचकारी प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में लोग उन्हें लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Happy birthday, Nora Fatehi
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!