होम /न्यूज /मनोरंजन /शाहरुख खान-जूही चावला नहीं, ‘Darr’ के लिए ये एक्टर्स थे यश चोपड़ा की पहली पसंद, नाम जान लगेगा झटका

शाहरुख खान-जूही चावला नहीं, ‘Darr’ के लिए ये एक्टर्स थे यश चोपड़ा की पहली पसंद, नाम जान लगेगा झटका

'डर' फिल्म को रिलीज हुए 29 साल हो गए हैं.

'डर' फिल्म को रिलीज हुए 29 साल हो गए हैं.

Shah Rukh Khan Sunny Deol romantic thriller Darr turns 29 : शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल स्टारर फिल्म 24 दिसंबर ...अधिक पढ़ें

मुंबई: 29 बरस पहले 1993 में रिलीज हुई ‘डर’ (Darr) फिल्म में एक जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभाकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का दिल भी जीत लिया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब यश चोपड़ा ने फिल्म बनाने की सोची तो शाहरुख कहीं तस्वीर में भी नहीं थे. रोमांटिक हीरो से ऑब्सेसिव लवर बनने का सफर किंग खान के लिए बड़ा ही दिलचस्प रहा है. शाहरुख, जूही चावला (Juhi Chawla) और सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म 24 दिसंबर 1993 में रिलीज हुई हुई थी. यश चोपड़ा की इस फिल्म में अनुपम खेर, तन्वी आजमी (Tanvi Azmi) जैसे कलाकार भी थे. इस फिल्म में लीड रोल का ऑफर पहले आमिर खान और दिव्या भारती को दिया गया था. लेकिन वक्त ऐसा बदला कि दोनों ही एक्टर इस फिल्म से रिप्लेस हो गए. चलिए बताते हैं इसकी वजह

शाहरुख खान को ‘डर’ फिल्म अपनी शानदार एक्टिंग से सिनेमाघर में बैठे दर्शकों को खौफ से भर दिया था. सिल्वर स्क्रीन पर ‘तू है मेरी किरन’…क..क..क..क..किरन’ वाला डायलॉग जिस अंदाज में पेश किया उसकी  तारीफ आज भी की जाती है. 29 साल पहले रिलीज हुई ‘डर’ यश चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी तो ये फिल्म शाहरुख खान के करियर में भी मील का पत्थर साबित हुई. लेेकिन राहुल मेहरा नामक जिस किरदार को निभा शाहरुख ने जमकर वाहवाही लूटी थी उसके लिए वह मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

आमिर की वजह से दिव्या को हटाया गया ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक आमिर खान को लेना चाहते थे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अजय देवगन को भी ऑफर मिला था. अजय अपनी शूटिंग शेड्यूल की वजह से फिल्म नहीं कर पाए. कहते हैं कि ऋषि कपूर को भी ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने भी इनकार कर दिया था. वहीं किरण के रोल में जूही चावला ने शानदार काम किया था. लेकिन इस फिल्म के लिए यश की पहली पसंद दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती थीं. कहते हैं कि दिव्या के साथ आमिर की कुछ अनबन हो गई थी और आमिर ने दिव्या को रिप्लेस करवा दिया था.

ये भी पढ़िए-किस्सा उन सीन का…जब शाहरुख खान के सामने डायलॉग भूल गई थीं प्रियंका चोपड़ा, टूटते-टूटते बचा SRK का घर!

ना आमिर खान रहे, ना जूही चावला
इस फिल्म से दिव्या भारती को रिप्लेस करने के बारे में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में दिव्या की मम्मी मीता भारती ने बताया था कि ‘बहुत से लोग सोचते हैं कि दिव्या ने ‘डर’ खो दिया, क्योंकि यश चोपड़ा के साथ दिक्कत थी,लेकिन ये बात नहीं थी. जब सनी देओल को साइन किया गया था वह अपने अपोजिट दिव्या को ही लेना चाहते थे. मगर आमिर जूही को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उस समय शो के लिए हम अमेरिका में थे, जब तक वहां से आते तब तक आमिर, सनी के साथ जूही को कास्ट कर लिया गया. ऐसा लगता है कि आमिर यश चोपड़ा के साथ परंपरा में भी काम कर रहे थे, वो किसी तरह जूही को आगे करने और दिव्या का हटाने में सफल रहे. बाद में इस फिल्म में आमिर को भी रिप्लेस कर शाहरुख खान को  ले लिया गया’.

Tags: Aamir khan, Juhi Chawla, Shah rukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें