भारत में फिल्मों की पायरेसी का बाजार दिन ब दिन बड़ा होता जा रहा है. कई फिल्में रिलीज होने से पहले लीक हो जाती हैं तो कई फिल्में रिलीज होने के फौरन बाद पायरेसी का शिकार हो जाती है. इंटरनेट की बढ़ती पहुंच ने इस समस्या में इजाफा किया है.
सरकार के लिए पायरेसी रोकना आसान नहीं है क्योंकि इंटरनेट के हर कोने पर नजर नहीं रखी जा सकती है. लेकिन अब महाराष्ट्र पुलिस ने पायरेसी के खिलाफ कमर कस ली है. जल्द ही महाराष्ट्र में देश का पहला एंटी पायरेसी स्क्वायड बनाया जाएगा.
ये स्क्वायड लंदन के पुलिस इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्राइम यूनिट की तर्ज पर काम करेगा. ये सेल महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल का हिस्सा होगा जो हॉलीवुड, बॉलीवुड की फिल्मों के साथ साथ कमर्शियल वीडियोज की पायरेसी पर भी नजर रखेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक डीसीपी बालसिंह राजपूत ने हाल ही में पिपको में 3 महीने की ट्रेनिंग ली है.महाराष्ट्र सायबर सेल मोशन फिल्म एसोशिएशन की मदद से एक विशेष टीम बनाई जाएगी जिसमें आधे सदस्य एसोसिएशन से जुड़ें होंगे जबकि आधे सदस्य पुलिस की साइबर सेल से होंगे.
पुलिस और फिल्मकारों को उम्मीद है कि इससे फिल्मों की पायरेसी और लीक होने की घटनाओं पर लगाम लगेगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 21, 2017, 16:35 IST