अब शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर लगाया बड़ा आरोप- 'उसने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकाला और कहा फील करो'

साजिद खान, शर्लिन चोपड़ा.
एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chpra) ने भी साजिद खान के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. शर्लिन ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने साजिद (Sajid Khan) को लेकर राज खोले हैं. शर्लिन चोपड़ा का आरोप है कि साजिद खान ने उनके साथ भी गलत करने की कोशिश की थी.
- News18Hindi
- Last Updated: January 19, 2021, 2:17 PM IST
मुंबईः हाल ही में दिवगंत एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की बहन करिश्मा खान ने बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. अब एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chpra) ने भी साजिद खान के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. शर्लिन ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने साजिद को लेकर राज खोले हैं. प्ले बॉय मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराकर सुर्खियों में आईं शर्लिन चोपड़ा का आरोप है कि साजिद खान ने उनके साथ भी गलत करने की कोशिश की थी. शर्लिन चोपड़ा का यह ट्वीट हर तरफ वायरल हो रहा है. जिसके बाद साजिद खान भी यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं.
साजिद संग अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए शर्लिन ने लिखा है- 'अप्रैल 2005 में अपने पिता के निधन के कुछ दिनों बाद मैं जब साजिद से मिली तो उन्होंने अपने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाला और मुझे उसे पकड़ने और फील करने के लिए कहा. मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मुझे पता है कि पेनिस कैसा होता है और मेरा आपसे मिलने का उद्देश्य पेनिस को पकड़ना नहीं है.'

शर्लिन के इस ट्वीट के बाद कई यूजर उनसे पहले इस बारे में खुलासा ना करने को लेकर सवाल कर रहे हैं और साथ ही शिकायत दर्ज कराने की बात भी कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 'आपने यह पहले कभी नहीं कहा, आपको शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. उसने आपके साथ गलत व्यवहार किया. आप चुप क्यों रहीं.' इसके जवाब में शर्लिन ने कहा- 'उसके पास अपने चरित्र को जमानत देने के लिए कई सुपरस्टार हैं. ये मेरे शब्द हैं, उनके खिलाफ. बॉलीवुड में माफिया एक बड़ा सिंडिकेट है.'
बता दें कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस के बाद बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री 'डेथ इन बॉलीवुड (Death In Bollywood)' में जिया खान की बहन करिश्मा (Karishma Khan) इस मामले पर बात करती नजर आईं और कहा कि साजिद खान ने एक फिल्म के दौरान जिया को सेक्शुअली हैरेस किया. यही नहीं, साजिद ने एक दफा उनके साथ भी ऐसा करने की कोशिश की थी और जिया ने उन्हें साजिद से बचाया था.
साजिद संग अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए शर्लिन ने लिखा है- 'अप्रैल 2005 में अपने पिता के निधन के कुछ दिनों बाद मैं जब साजिद से मिली तो उन्होंने अपने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाला और मुझे उसे पकड़ने और फील करने के लिए कहा. मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मुझे पता है कि पेनिस कैसा होता है और मेरा आपसे मिलने का उद्देश्य पेनिस को पकड़ना नहीं है.'

शर्लिन के इस ट्वीट के बाद कई यूजर उनसे पहले इस बारे में खुलासा ना करने को लेकर सवाल कर रहे हैं और साथ ही शिकायत दर्ज कराने की बात भी कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 'आपने यह पहले कभी नहीं कहा, आपको शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. उसने आपके साथ गलत व्यवहार किया. आप चुप क्यों रहीं.' इसके जवाब में शर्लिन ने कहा- 'उसके पास अपने चरित्र को जमानत देने के लिए कई सुपरस्टार हैं. ये मेरे शब्द हैं, उनके खिलाफ. बॉलीवुड में माफिया एक बड़ा सिंडिकेट है.'
He has the ‘superstars’ of Bollywood to vouch for his ‘character’.It’s my word against theirs.The Bollywood mafia is a strong syndicate. https://t.co/x5hUm1tzVm
— Sherni (@SherlynChopra) January 18, 2021
अगर जॉनी सिन्स बनना चाहते हो, तो बेशक बनो,लेकिन फ़िल्मों में काम दिलाने के बहाने लड़कियों को बुलाकर, उन्हें अपना लिंग दिखाना, और उनसे अपने लिंग को टच करवाना, ये कहाँ की सभ्यता है ?
— Sherni (@SherlynChopra) January 19, 2021
बता दें कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस के बाद बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री 'डेथ इन बॉलीवुड (Death In Bollywood)' में जिया खान की बहन करिश्मा (Karishma Khan) इस मामले पर बात करती नजर आईं और कहा कि साजिद खान ने एक फिल्म के दौरान जिया को सेक्शुअली हैरेस किया. यही नहीं, साजिद ने एक दफा उनके साथ भी ऐसा करने की कोशिश की थी और जिया ने उन्हें साजिद से बचाया था.