होम /न्यूज /मनोरंजन /नुसरत भरूचा ने शेयर किया फिल्म 'जनहित में जारी' का मोशन पोस्टर, फिल्म की शूटिंग शुरू

नुसरत भरूचा ने शेयर किया फिल्म 'जनहित में जारी' का मोशन पोस्टर, फिल्म की शूटिंग शुरू

राज शांडिल्य ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. (Photo @nushrrattbharuccha/instagram)

राज शांडिल्य ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. (Photo @nushrrattbharuccha/instagram)

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) क ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों बहुत बिजी चल रही हैं. उनके पास एक साथ कई फिल्में हैं. नुसरत ने अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) का मोशन पोस्टर शेयर किया है. भरुचा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्टर के साथ फिल्म की पंचलाइन को कैप्शन के रूप में शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘एक वुमनिया सब पर भारी, यह सूचना जनहित में जारी है’.

    इस फिल्म का प्रोडक्शन भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड कर रहा है. प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और राइटर और डायरेक्टर राज शांडिल्य ने पोस्टर शेयर कर इस फिल्म की घोषणा की थी. नुसरत भरूचा फिल्म ‘जनहित में जारी’ में लीड रोल कर रही हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसमें एक्ट्रेस का किरदार बहुत अलग है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के चंदेरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई.

    इस फिल्म में भरूचा के अलावा अन्नू कपूर, अनुद ढाका और परितोष त्रिपाठी भी अहम रोल करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म ‘जनहित में जारी’ कॉमेडी फिल्म है. इसकी स्टोरी ऐसी है कि यह दर्शकों को हंसाते हुए दिखाई देगी. इसकी कहानी दर्शकों को असामान्य लग सकती है, फिर भी यह प्रासंगिक है. फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के निर्देशक राज शांडिल्य ने इस फिल्म की कहानी लिखी है.

    जय बंटू सिंह इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. जय बंटू सिंह इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. नुसरत भरूचा के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं. उनके पास अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु’, सनी कौशल स्टारर ‘हुड़दंग’ जैसी फिल्म है. नुसरत आखिरी बार फिल्म ‘छलांग’ में राजकुमार राव के साथ दिखाई दी थीं.

    Tags: Nushrat Bharucha

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें