नुसरत जहां इन दिनों विदेश में हनीमून मना रही हैं.
बांग्ला फिल्म जगत से राजनीति में उतरीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र की सांसद नुसरत जहां को इस बार पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक जाहिर न करने और श्रद्धाजंलि न देने के चलते जमकर ट्रोल किया जा रहा है. नुसरत इस वक्त अपने हनीमून पर गई हुई हैं.
28 वर्षीय बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां को इस बार पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया था. वो इसमें विजयी रही थीं. चुनाव परिणामों के ऐन बाद वो उन्होंने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी. उन्होंने विदेश जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
लेकिन शादी के समय ही सदन का सत्र शुरू हो गया. जब वह देश लौटीं तो सुहाग की मेहंदी लगाए संसद पहुंची और अपने शपथ ली. इस बात भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब जब सदन का सत्र फिर से चल रहा है और जम्मू कश्मीर के आर्टिकल 370 (article 370) जैसे मसले पर एक अहम फैसला लिया जा रहा है तो वो अपना हनीमून मनाने के लिए गई हुई हैं.
ऐसे में यूजर्स ने उन्हें सुषमा स्वराज के निधन पर कुछ भी ना कहने और आर्टिकल 370 और 35ए (Article 370&35A) के हटने पर किसी तरह का कोई बयान ना देने की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा.
कई यूजर्स ने कहा है कि नुसरत जहां को फिलहाल अपनी तस्वीरें शेयर करनी बंद कर देनी चाहिए. क्योंकि इस वक्त पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. ऐसे जब वह खुद एक सांसद हैं तो उन्हें इसकी मर्यादा का पालन करना चाहिए. साथ ही यूजर्स ने बड़े तल्ख अंदाज में उनसे फोटो ना डालने को कहा. कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें असल दुनिया से कोई वास्ता नहीं है.
View this post on Instagram
That feel good vibe... @nikhiljain09 #togetherness #thenjaffair #goodtimes
on a “relaxing” note.. 😊❤️ pic.twitter.com/JxyDLGP60p
— Nusrat (@nusratchirps) August 2, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Article 370, Nusrat jahan, Sushma swaraj, Sushma swaraj death