साधना शिवदासानी (Sadhana Shivdasani Birth Anniversary) की आज बर्थ एनिवर्सरी है.
मुंबई: 60 और 70 के दशक की शानदार और दिग्गज अभिनेत्री साधना शिवदासानी (Sadhana Shivdasani Birth Anniversary) की आज बर्थ एनिवर्सरी है. साधना का जन्म 2 सितंबर 1941 में कराची में हुआ था. साधना अपने माता पिता की अकेली संतान थीं, देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार कराची छोड़कर मुंबई आ गया था. साधना का नाम उनके पिता ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा था. कहा जाता है कि साधना की माँ ने उन्हें आठ वर्ष की उम्र तक घर पर ही पढा़या था.
साधना कट आज भी करता है ट्रेंड
साधना शिवदासानी (Sadhana Shivdasani) ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और खूब नाम कमाया. यहां तक कि उन्हें 60 और 70 के दसक की सबसे मंहगी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता था. साधना शिवदासानी अभिनय के अलावा अपने हेयर स्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में रहती थीं. साधना कट आज भी याह होगा आपको. उस जमाने में उनके हेयर स्टाइल को लड़कियां खूब कॉपी किया करती थीं. यह इतना मशहूर हुआ की आज भी ये स्टाउल ट्रेंड में रहता है.
राज कपूर से विवाद
साधना शिवदासानी (Sadhana Shivdasani) ने 1955 में आई फिल्म ‘श्री 420’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किरदार किया था, लेकिन फिल्म श्री 420 के दौरान ही राज कपूर और साधना शिवदासानी के बीच एक बात को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल, उस फिल्म के दौरान साधना अपने हेयर स्टाइल का खास ख्याल रखती थीं. उन्हें बार बार सेट पर अपने बाल सवारते देखा जाता था. शूटिंग के दौरान राज कपूर को साधना शिवदासानी की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही थी. राज कपूर ने साधना को कई बार अपने बालों के लिए जरूर से ज्यादा ख्याल रखने के लिए मना किया लेकिन वह भी नहीं मनीं. इसके बाद राज कपूर ने गुस्से में उन्हें अभिनय छोड़कर शादी करके घर बसाने को कह दिया. इसके बाद कई सालों तक दोनों ने आपस में बात नहीं की.
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से हुईं सम्मानित
1960 में आई फिल्म ‘लव इन शिमला’ ने साधना को बुलंदियों तक पहुंचा दिया. उन्हे हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन और प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेत्रियों में गिना जाता है. उन्होंने मेरा साया, राजकुमार, मेरे महबूब, वो कौन थी जैसी कई सुपर हिट फिल्में दीं. हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफा) द्वारा 2002 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है.
.
Tags: Bollywood actress, Bollywood Birthday
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज